स्टूडेंट्स की काउंसलिंग की

फ्राइडे को जुस्को की कंपनी सेक्रेटरी और सीएसआर चीफ प्रीति सहगल ने कॉलेज के स्टूडेंट्स की काउंसलिंग की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जुस्को और टीसीएस मिलकर एससी, एसटी स्टूडेंट्स को जॉब के लिए तैयार करने का एक अभियान चलाया जाएगा ताकि इन्हें जॉब मिल सके।

जॉब दिलवाने में भी किया जाएगा असिस्ट
जुस्को और टीसीएस द्वारा न सिर्फ इन गल्र्स को ट्रेनिंग दी जाएगी बल्कि उनकी केपेबिलिटी के अनुसार उन्हें जॉब दिलवाने में भी असिस्ट किया जाएगा। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ उषा शुक्ला ने स्टूडेंट्स से कहा कि इस गोल्डेन चांस का उन्हें फायदा उठाना चाहिए क्योंकि ऐसे मौके बार-बार नहीं आते। काउंसलिंग के दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स के क्वेश्चंस का जवाब भी दिया।

16 से start हो जाएगी training
ग्रेजुएट कॉलेज की एससी, एसटी स्टूडेंट्स के लिए यह ट्रेनिंग 16 सितंबर से स्टार्ट हो जाएगी। 15 दिनों तक जेआरडी में चलने वाली इस ट्रेनिंग में एक्सपट्र्स स्टूडेंट्स के साथ 100 घंटे का टाइम स्पेंड करेंगे। इस बैच में 40-45 स्टूडेंट्स को रखने का डिसीजन लिया गया है। फ्राइडे को कॉलेज में हुए इस काउंसलिंग का संचालन कॉलेज की फैकल्टी मेंबर पीपी सागर ने किया।

ग्रेजुएट कॉलेज की एससी, एसटी स्टूडेंट्स के लिए यह बहुत फायदेमंद साबित होगा। उन्हें एक मौका मिलने वाला है जिसका फायदा उठाकर न सिर्फ वे अपनी पर्सनेलिटी को डेवलप कर सकती हैं बल्कि जॉब भी हासिल कर पाएंगी।
- डॉ उषा शुक्ला,  प्रिंसिपल, गे्रजुएट कॉलेज

Report by :jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk