RANCHI : रांची समेत पूरे राज्य के सरकारी स्कूलों की स्टार ग्रेडिंग की जाएगी। क्वालिटी एजुकेशन, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वच्छता की बेसिस पर स्कूलों की ग्रेडिंग की जाएगी। इसमें क्वालिटी एजुकेशन पर 50 परसेंट, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10 व साफ-सफाई पर 10 मा‌र्क्स दिए जाएंगे। सेंट्रल गवर्नमेंट के निर्देश पर नीति आयोग की कंसलटेंट टीम ने गुरुवार को इसे लेकर परिवर्तन दल में शामिल शिक्षकों के समक्ष प्रजेंटेशन दिया गया। टीम ने नीति आयोग द्वारा स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के तीन साल के विजन की भी जानकारी दी। कम बच्चे वाले स्कूल होंगे मर्ज निश्शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत स्कूलों की उपलब्धता तथा बीस से कम नामांकन वाले स्कूलों को दूसरे स्कूलों में मर्ज किया जाएगा। इससे पहले शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने परिवर्तन दल के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने भी अपने-अपने स्कूलों को ग्रेडिंग में ऊपर रखने के लिए शिक्षकों की पूरी सहभागिता और प्रतियोगिता की भावना अपनाने पर जोर दिया। 15 तक हर स्कूल में बेंच-डेस्क प्राथमिकी शिक्षा सचिव ने स्कूलों में बेंच-डेस्क खरीदारी किए जाने की भी जानकारी ली। शिक्षकों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गढ़वा, लोहरदगा तथा गुमला में अभी भी सभी स्कूलों में बेंच-डेस्क उपलब्ध नहीं हो सके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 15 दिसंबर तक यह घोषणा करना चाहती है कि राज्य के सभी स्कूलों में बेंच-डेस्क उपलब्ध हो गए हैं। नॉन टीचिंग वर्क नहीं करेंगे टीचर्स प्राथमिक शिक्षा सचिव ने कहा कि अभी भी शिक्षकों द्वारा गैर शैक्षणिक कार्य किए जाने की शिकायत मिल रही है। उन्होंने ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई की चेतावनी दी। साथ ही विभाग की अनुमति के बिना शिक्षकों को बैठक या कार्यक्रम में शामिल नहीं करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया।