JAMSHEDPUR: ग्रेजुएट कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गुरुवार को रैली निकाली गई। रैली के दौरान पोस्टर, स्लोगन तथा पेटिंग के माध्यम से लोगों जागरूक किया गया। रैली को रवाना करने से पूर्व प्रिंसिपल डॉ। उषा शुक्ला ने कहा कि विश्व के प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ के प्रति जागरुक करना और जनहित को ध्यान में रखते हुए सरकार को स्वास्थ नीतियों के प्रति प्रेरित करना एनएसएस का मूल्य उद्देश्य है। इस दौरान एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ। सविता मिश्रा, डॉ। अर्चना सिन्हा, प्रो। भारती कुमारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर की देखरेख में रैली कॉलेज से होते हुए साकची गोलचक्कर पहुंची और फिर से कॉलेज आकर समाप्त हुई।

नव-निर्मित शेड का उद्घाटन

ग्रेजुएट कॉलेज में प्रिंसिपल डॉ उषा शुक्ला ने नव-निर्मित शेड का उद्घाटन किया। इस दौरान झारखंड छात्र मोर्चा समर्थित कॉलेज छात्र संघ प्रतिनिधि रुखसार बानो, संघ के सारे प्रतिनिधि एवं कॉलेज के छात्र मोर्चा समिति की छात्राएं उपस्थित थी। रुखसार ने बताया कि संघ द्वारा कुलपति को कॉलेज से जुड़ी समस्याओं को लेकर विगत दिनों तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा गया था। इसके आलोक में कुलपति द्वारा कॉलेज में शेड का निमार्ण कराया गया है। मौके पर स्नेहा दास, नमिता पाठक, अर्चना प्रमाणिक, पूजा घोष, ऋचा शर्मा, श्वेता सिंह समेत अन्य मौजूद थीं।