-फीस जमा करने के लिए आज से खोले जाएंगे काउंटर

-10 जुलाई तक काउंसलिंग, 15 जुलाई से लगेंगी क्लासेज

BAREILLY:

बरेली कॉलेज में बीए, बीएससी और बीकॉम फ‌र्स्ट इयर में एडमिशन का सिलसिला मंडे से शुरू हो गया। पहले दिन काउंसलिंग के बाद 767 स्टूडेंटस ने सीट लॉक कराई। एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स में काफी क्रेज दिखाई दिया। बीसीबी में एडमिशन ले रहे कई स्टूडेंट बरेली कॉलेज की इमारत के साथ सेल्फी लेते नजर आए। काउंसलिंग के पहले दिन कई स्टूडेंट्स पेरेंट्स के साथ पहुंचे। स्टूडेंट्स को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए हर विभाग में प्रॉक्टर टीम को तैनात कर दिया गया। बीसीबी में पहले दिन 1800 स्टूडेंट्स को बुलाया गया। डीएसडब्ल्यू डॉ। आरिफ नदीम ने बताया कि 26 जून से स्टूडेंट्स की फीस जमा करने के लिए काउंटर खोल दिए जाएंगे।

एबीवीपी ने शुरू की हेल्प डेस्क

बीसीबी में एडमिशन शुरू होते ही एबीवीपी ने हेल्प डेस्क शुरू कर दी है। कैंपस में संगठन की टीम स्टूडेंट्स की हेल्प करने के लिए लगी है।

आज हुए एडमिशन

बीए - 71

बीएससी बॉयो- 139

बीएससी मैथ्स- 94

बीकॉम -105

बीकॉम ऑनर -142

बीबीए- 102

ीसीए -114

आज 1560 स्टूडेंट्स की काउंसलिंग

बीकॉम 400

बीए 360

बीएससी मैथ्स 400

बीएससी बॉयो। 400

--------------------

स्टूडेंट्स कांउसलिंग में अपने साथ ओरिजनल डाक्यूमेंट्स जरूर लेकर आएं। आज से फीस जमा करने के लिए काउंटर खोल दिए जाएंगे। काउंसलिंग में सिर्फ वही स्टूडेंट्स शामिल हों जिनके पास कॉलेज की तरफ से एसएमएस आया है।

डॉ। आरिफ नदीम , डीन, बीसीबी

----------------------