मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक तरफ शहर को हाइटेक बनाने का प्रयास कर रहे है। वहीं अफसरों की अनदेखी व ढिलाई के चलते काम शुरू होने के साथ ही फंस रहे है। शहर को पार्किग से निजात दिलाने के लिए बनाई जा रही दो मल्टी लेबल पार्किग पर ग्रहण लग गया है। केडीए ने जून में फूलबाग व कैनाल पटरी में मल्टी लेबल पार्किग का काम शुरू किया था। इसी बीच बारिश होने के कारण पानी भरने से काम रुक गया। एक बार काम शुरू हुआ तो कोर्ट ने फूलबाग में अंडर ग्राउंड शापिंग कांप्लेक्स व मल्टी लेबल पार्किग के निर्माण पर रोक लगा दी। इस पर केडीए ने शापिंग काम्प्लेक्स बनाने के प्रोजेक्ट को हटाकर कोर्ट के समक्ष अपना प्रस्ताव रखा है। अब देखना यह है कि कोर्ट का क्या आदेश आता है। इसी कड़ी में सितंबर माह में कैनाल पटरी में ब्रिटिश काल का नाला आ जाने के कारण काम रुक गया। इसकी डिजाइन आईआईटी से तैयार करायी जा रही है। तीन माह से डिजाइन तैयार नहीं हो पाई है। यह हाल तब है जब मुख्यमंत्री खुद शहर के विकास को लेकर चिंतित है। अब देखना यह है कि कब मल्टी लेबल पार्किग तैयार होगी और कब वाहन खड़े होंगे।