गोर्खाली अंदाज में मनाया गया उत्सव

कैंट एरिया के शहीद मेजर दुर्गा मल्ल पार्क में हरितालिका तीज कार्यक्रम के अवसर पर महिलाओं नें सिंगिंग और डांसिंग के जरिए खूब इंज्वाय किया। कार्यक्रम में सिटी के डिफरेंट एरियाज से गोर्खाली समुदाय की महिलाओं ने पार्टिसिपेट किया। इस मौके पर जहां एक तरफ छोटे बच्चों ने भी रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। वहीं कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी वंदना बिष्ट ने बताया कि तीज उत्सव के इस मौके पर 29 टोलियों ने भाग लिया। यह सभी टोलियां गोर्खाली डांस और सिंगिंग के जरिए अपनी संस्कृति को प्रेजेंट करेंगी। इस कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट साकेत बहुगुणा मौजूद रहे।

ताशी और नंग्शी को किया सम्मानित

हाल ही में एवरेस्ट और यूरोप की सबसे उंची चोटी माउंट एल्ब्रोस फतेह कर लौटी ताशी और नंग्शी को भी गोर्खाली समाज ने सम्मानित किया। दोनों बहनों को चीफ गेस्ट साकेत बहुगुणा ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर साकेत बहुगुणा ने स्टेट का नाम देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में  रोशन करने पर शुभकामनाएं दी। इसके अलावा गोर्खाली समाज ने 51000 की धनराशी आपदा प्रभावित इलाकों के लिए दान दी। इस मौके पर मेले में गोर्खाली व्यंजनों के विभिन्न स्टॉल्स भी आकर्षण का केंद्र रहे।