इंग्लैंड के टॉप स्पिनर

इंग्लिश क्रिकेट टीम और उसके करोड़ों क्रिकेट फैंस को करारा झटका लगा है. एक तरफ जहां इंग्लिश टीम लगातार मौजूदा एशेज सीरीज में हार का मुंह देख रही है वहीं इसके बीच एक खिलाड़ी के फैसले ने उनकी नींद उड़ा दी. इंग्लैंड के सर्वोच्च दिग्गज स्पिनर ग्रीम स्वान ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट व प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.

छठे सबसे सफल गेंदबाज

2008 में अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले स्वान ने 60 टेस्ट मैचों में 29.96 की औसत से 255 विकेट हासिल किए और वो इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास के छठे सबसे सफल गेंदबाज बने. इसके अलावा वनडे क्रिकेट के 79 मैचों में उनके नाम 104 विकेट दर्ज हैं. अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के 39 मैचों में भी उनके नाम 51 विकेट दर्ज हैं. अपने अचानक लिए इस फैसले के बाद 34 वर्षीय स्वान ने कहा, 'काफी सोचने के बाद मैंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट व प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर पर विराम लगाने का फैसला किया है. मैं इंग्लिश टीम को अपने परिवार जैसा मानता था और सात साल उनके साथ बिताने के बाद ये फैसला लेना काफी मश्किल था, लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा करने का यही समय था.' मौजूदा एशेज दौरे पर स्वान पर टीम में जगह बनाए रखने को लेकर काफी दबाव था क्योंकि अब तक तीन टेस्ट मैचों में 80.00 की औसत से उन्होंने कुल 7 ही विकेट झटके हैं.

सबने महान का दर्जा दिया

स्वान के अचानक संन्यास लेने से इंग्लैंड टीम को करारा झटका लगा होगा, क्योंकि इससे पहले उनके दिग्गज बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट भी सीरीज के बीच में मानसिक तनाव के कारण स्वदेश लौट गए थे और अब स्वान का संन्यास लेना तीन टेस्ट मैचों में मिली हार के घाव पर नमक जैसा होगा. मेलबर्न में होने वाले अगले टेस्ट में स्वान टीम के साथ मौजूद नहीं रहेंगे. स्वान ने अपनी टीम के कप्तान एलेस्टर कुक और कोच एंडी फ्लावर को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि उन्हें खुशी होगी कि आगे उनकी जगह कोई क्रिकेटर अपनी प्रतिभा को साबित करने आगे आए. उधर कोच एंडी फ्लावर और पूर्व इंग्लिश क्रिकेट कप्तान माइकल वॉन ने भी स्वान के लिए इस अचानक फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें महान खिलाड़ी का दर्जा दिया.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk