आगरा। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के अंतर्गत बनने वाले यमुना पर पुल का शिलान्यास कर निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया। सोमवार को आगरा आए यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी)के सीईओ (चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर) नवनीत सहगल ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इससे पहले उन्होंने सर्किट हाउस में पुलिस-प्रशासनिक व यूपीडाअधिकारियों के साथ मीटिंग कर दिशा-निर्देश दिए।

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का किया निरीक्षण

दोपहर एक बजे करीब पहुंचे यूपीडा सीईओ ने आगरा- लखनऊ को कनेक्ट करने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। इस दौरान वे एत्मादपुर, महुआखेड़ा स्थित एक्सप्रेस-वे के गोल चक्कर पर पहुंचे। इसके बाद लुहारी फतेहाबाद में यमुना पर बन रहे पुल का शिलान्यास किया। इसको एक वर्ष में बनाकर तैयार किया जाना है।

ग्राम सभा की जमीन मिलेगी

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण में जो वन विभाग की जमीन आ रही है, उसके बदले में उसे ग्राम सभा की जमीन दी जाएगी। यूपीडा सीईओ ने डीएम पंकज कुमार के साथ लुहारी, फतेहाबाद स्थित साढ़े छह एकड़ जमीन का निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी राजेश मोदक, पीएनसी के अधिकारी, एडीए उपाध्यक्ष मनीषा त्रिघाटिया मौजूद रहे।