- ग्रीस का यूरोप पर और यूरोप का दिखेगा इंडिया में इफेक्ट

- जिन कंपनीज का यूरोप में अधिक एक्सपोर्ट, उनमें दिखेगा अधिक इफेक्ट

GORAKHPUR : ग्रीस संकट ने गोरखपुराइट्स के दिल की धड़कनें बढ़ा दी है। शेयर मार्केट में इंट्रेस्ट दिखाने वाले अपने फ्यूचर को लेकर टेंशन में हैं। उन्हें डर सता रहा है कि कहीं उनकी सालों की जमापूंजी डूब न जाएं। हालांकि ग्रीस का इफेक्ट सीधे इंडिया पर नहीं पड़ेगा, मगर यह भी सच है कि इसका इनडायरेक्टली इफेक्ट पड़ना तय है क्योंकि ग्रीस यूरोप जोन में है। इसके चलते पूरा यूरोप अफेक्टेड है और इंडिया की कई बड़ी कंपनियों का एक्सपोर्ट यूरोप पर डिपेंड है। ऐसे में मार्केट में उतार-चढ़ाव आना तय है। जिसका इफेक्ट कई कंपनियों पर पिछले एक माह से नजर आ रहा है। ट्यूज्डे को उथल-पुथल की उम्मीद थी, मगर मार्केट स्थिर नजर आया।

यूरोप में एक्सपोर्ट, फर्क तो पड़ेगा

शेयर मार्केट के एक्सपर्ट सुनील कुमार का कहना है कि ग्रीस संकट का इफेक्ट यूरोप पर दिखेगा। इंडिया की कई बड़ी कंपनियों के एक्सपोर्ट सेल्स का परसेंटेज काफी अधिक है। ऐसी कंपनियों पर इस संकट का असर नजर आना तय है। पिछले एक माह से इन कंपनियों के रिटर्न पर इफेक्ट नजर आना शुरू भी हो गया था। हालांकि कुछ कंपनियां अभी नुकसान में नहीं है, मगर धीरे-धीरे इन पर भी इफेक्ट नजर आएगा।

परेशान होने के बजाए रहे स्थिर

शेयर बाजार के एक्सपर्ट आशीष ने बताया कि इस सिचुएशन में अधिक घबराने की जरूरत नहीं है। बस इंतजार करें और कॉसेस रहने की जरूरत है। क्योंकि इसकी टेंशन सेंट्रल गवर्नमेंट को भी है। विदेशी निवेशक का देश से पलायन न हो, इसके लिए केंद्र सरकार प्रयास करेगी। जिसका फायदा सभी को मिलेगा।

इन कंपनियों के शेयर को लग सकता है झटका

कंपनी सीएमपी यूरोप में सेल्स रिटर्न (1 मंथ)

कॉक्स एंड किंग्स 236.20 65 (-19.4)

टेक महिंद्रा 484.35 30 (-12.1)

भारत फोर्ज कंपनी 1070.30 20 (-11.9)

मदरसन सुमी सिस्टम 507.40 81 7.1

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 112.80 23 (-12.1)

अपोलो टायर्स 165.60 31 (-10.5)

टाटा मोटर्स 428.85 82 (-9.2)

टाटा स्टील 295.70 56 (-10.2)

वेबको 5367.80 30 (-5.8)

सुंदरम क्लेटॉन 1850.00 25 (-6.8)

दिखने लगा इफेक्ट

सेंसेक्स

डेट - ओपन - क्लोज

26 जून - 27880.72 - 27811.84

29 जून - 27451.07 - 27645.15

निफ्टी

26 जून - 8393.95 - 8381.10

29 जून - 8247.05 - 8318.40

ग्रीस का इफेक्ट सीधा यूरोप पर पड़ रहा है। यूरोप का इफेक्ट इंडिया पर नजर आएगा। क्योंकि इंडिया की कई बड़ी कंपनियों के एक्सपोर्ट का बड़ा शेयर यूरोप मार्केट का है। इससे इन कंपनियों के शेयर पर इफेक्ट नजर आएगा। कई कंपनी पर इसका इफेक्ट नजर आने लगा है।

अजय अग्रवाल, डायरेक्टर, एमएएलपी सिक्योरिटीज

कॉलिंग

ग्रीस संकट ने मेरी टेंशन बढ़ा दी है। हाल में ही मैंने कुछ कंपनियों के शेयर खरीदे थे। जिसमें नुकसान होता नजर आ रहा है। अब देखते हैं कि आगे क्या होता है।

रमेश चंद्र, गोरखनाथ

यूरोप में जिन कंपनियों के एक्सपोर्ट सेल्स अधिक हैं, उनमें अधिक प्रॉफिट होता है। यह सोच कर शेयर खरीदे थे, मगर ग्रीस संकट के बाद टेंशन काफी बढ़ गई है। फिलहाल तो इंडिया में अधिक इफेक्ट नहीं दिख रहा है। उम्मीद भी ऐसी ही करूंगा कि यहां कोई इफेक्ट नजर न आए।

प्रमोद गुप्ता, माया बाजार