यूपी में वन क्षेत्रों का होगा विस्तार: प्रमुख सचिव

LUCKNOW: जीवन के हर क्षेत्र में जल की बहुत जरुरत है और इसका संरक्षण करना जरूरी है। लोगों को जल संरक्षण के क्षेत्र में आगे आना चाहिए। पानी की एक बूंद भी बचाना ईश्वर की सेवा की तरह है। यह बात शनिवार को फेमस कार्टूनिस्ट और एनवायर्नमेंटलिस्ट और ड्राप डेड फाउंडेशन के संस्थापक आबिद सुरती ने कही। वह पर्यावरण निदेशालय, स्वयंसिद्धा और आंचलिक विज्ञान केन्द्र की ओर से आओ मिलकर हरा भरा लखनऊ बनाएं विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बोल रहे थे। आबिद सुरती ने कार्यक्रम में मुम्बई में उनके संस्थान द्वारा किए जा रहे जल संरक्षण के कार्यो के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर घर में पानी बचाने का अभियान चलना चाहिए ताकि भविष्य में लोगों को इसकी दिक्कत का सामना न करना पड़े। जल संरक्षण अभियान की शुरुआत अपने घर से ही करें। इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यावरण एवं वन वीएन गर्ग ने कहा कि पर्यावरण अपघटन की समस्याएं व‌र्ल्ड स्तर और स्थानीय स्तर पर चुनौतिया बनकर हमारे सामने आ रही हैं। इससे निपटने के लिए हमें थिंक ग्लोबली एक्ट लोकली के सिद्धांत को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि सिटी की बढ़ती आबादी, वाहनों की संख्या में अनियंत्रित वृद्धि, वायु और ध्वनि प्रदूषण, गोमती नदी के प्रदूषण की जानकारी देते हुए लखनऊ में आने वाली योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सीडीआरआई के साइंटिस्ट डॉ। पीके श्रीवास्तव ने साइंटून के माध्यम से लखनऊ शहर की विभिन्न पर्यावरणीय समस्याओं को रोचक ढंग से समझाया। इस अवसर पर यूनेस्को के प्रोग्राम चीफ डॉ। राम बूझा, डॉ। शिखा त्रिपाठी, निदेशक पर्यावरण ओपी वर्मा, उमेश कुमार, लालजी राय, जेएस यादव, के अलावा बड़ी संख्या में स्टूडेंट मौजूद थे।