RANCHI: सैटरडे को झारखंड सरकार की कैबिनेट मीटिंग में ब्8 फैसलों की हरी झंडी मिली। इसमें सबसे महत्वपूर्ण फैसला है कि अब झारखंड में बालूघाट के नीलामी का अधिकार पंचायतों को दिया गया। इससे प्राप्त होने वाला 80 परसेंट रेवेन्यू पंचायतों के विकास पर ही किया जाएगा। शेष ख्0 प्रतिशत राशि सरकार के खजाने में जाएगी। इस मीटिंग में पहाड़ी मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए सरकार ने ब्.म्0 करोड़ की स्वीकृति भी दी गई।