सीबीएसई ने जारी की स्वच्छता और हरियाली योजना

मानक पूरे करने वाले स्कूलों को मिलेगा अवार्ड

Meerut. सीबीएसई अब अपनी कसौटी पर स्कूलों को परखेगा. मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशों के मद्देनजर स्कूलों में स्वच्छता और हरियाली को आधार बनाकर नई योजना शुरु की गई है. इसके तहत स्वच्छ मिलने वाले स्कूलों को अवार्ड भी दिया जाएगा. जबकि खामियों वाले स्कूलों में वर्कशॉप का आयोजन होगा.

इन प्वाइंट्स पर होगा आंकलन

स्कूल बिल्डिंग में साफ-सफाई

वेस्ट मैनेजमेंट डिस्पोजल सिस्टम

स्टूडेंट्स व टीचर्स में टॉयलेट क्लीनलिनेस

वाटर मैनेजमेंट

पीने के पानी की व्यवस्था

परिसर में हरियाली

पर्यावरण सुरक्षा और कैंटीन

ये है उददेश्य

स्कूलों में स्वच्छता मेनटेन करना

बच्चों को ग्रीन एनवायरमेंट देना

बच्चों की फिजिकली और मेंटली ग्रोथ डेवलप करना

बच्चों को स्वच्छता के प्रति मोटिवेट करना

ऐसे मिल सकता है अवार्ड

मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से स्कूलों से जल्द ही आवेदन मांगे जाएंगे. इसके लिए मिनिस्ट्री की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसके तहत स्कूलों को ऑनलाइन आवेदन करने होंगे. सभी बिंदुओं पर स्कूलों को परखा जाएगा. अगर किसी भी प्वाइंट में कमी मिलती है तो स्कूल नॉमिनेशन रदद हो जाएगा.

अच्छे काम के लिए रिवार्ड मिलने से स्कूल और अधिक मोटिवेट होंगे. दूसरे स्कूलों को भी प्रेरणा मिलेगी. ये बेहतर कदम है.

याचना भारद्वाज, प्रिंसिपल, ऋषभ एकेडमी

-------

बहुत अच्छा कदम है. इस तरह की पहल से स्कूलों को मोटिवेशन मिलेगा. सभी स्कूल बेहतर तरीके से प्रदर्शन करेंगे.

सतीश शर्मा, प्रिंसिपल, शांति पब्लिक स्कूल