फार्मर इंडियन कैप्टन सौरव गांगुली को लगता है कि भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए ग्रेग चैपल की ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में उपस्थिति का मेजबान टीम को फायदा नहीं मिलेगा। दो दिन पहले डेली टेलीग्राफ में रिपोर्ट आई थी कि सचिन तेंदुलकर को कैसे रन बनाने से रोका जाए इस पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों को संबोधित करने के लिए कोच मिकी आर्थर ने फार्मर इंडियन कोच चैपल को बुलाया है।

गांगुली ने कहा इससे पहले 2008 में चैपल ऑस्ट्रेलियाई सहयोगी स्टाफ में थे, लेकिन इससे कोई मदद नहीं मिली थी। अगर 2008 की सीरीज पर गौर करें तो चैपल ऑस्ट्रेलियाई सहयोगी स्टाफ में थे। तब भी हमने 2-0 से सीरीज जीती थी। इसलिए ऐसा नहीं लगता कि उनकी उपस्थिति से इस बार भी कोई अंतर पैदा होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk