- बारिश में सिटी के ज्यादातर मोहल्लों में ग्राउंड वाटर लेवल बढ़ने की बजाए और गिर रहा

- भुगर्भ जल के अधाधुंध दोहन और वॉटर हार्वेस्टिंग के इंतजाम न हाने से बिगड़े हालात

KANPUR: आमतौर पर बारिश में भुगर्भ जलस्तर बढ़ने की उम्मीद की जाती है लेकिन हालात एक दम विपरीत हैं। वॉटर हार्वेस्टिंग और ग्राउंड वॉटर रीचार्ज के इंतजाम न होने को कारण मॉनसून में भी ग्राउंड वॉटर का लेवल बढ़ने के बजाए गिर रहा है। भूगर्भ जल विभाग से मिले आंकड़े भी इसकी तस्दीक करते हैं। जिससे साफ है कि कई मोहल्लों में ग्राउंड वाटर लेवल 1 मीटर नीचे तक खिसक गया है।

क्राइसिस के बावजूद परवाह नहीं

कानपुराइट्स ड्रिकिंग वाटर क्राइसिस से जूझने के बावजूद पानी की कीमत नहीं समझ रहे हैं। एक्सप‌र्ट्स के मुताबिक न तो वे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाकर बरसात का पानी सहेज रहे और न ही ग्राउंड वाटर का यूज रुक रहा है। पानी की बर्बादी अलग से हो रही है। रही-सही कंक्रीट के जंगल का रूप लेते जा रहे सिटी ने पूरी कर दी है। जिससे ग्राउंड वाटर की रीचार्जिग नहीं हो पा रही है। इन्हीं वजह से बरसात में भी भुगर्भ जलस्तर नहीं सुधर रहा है। बरसाती पानी बह की नदी-नालों में जाकर बेकार हो रहा है।

आंकड़े बता रहे हैं हकीकत

भूगर्भ जल विभाग की वर्ष 2014 और 2015 की प्री मॉनसून और पोस्ट मॉनसून रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। ग्राउंड वाटर का प्री-मॉनसून डेटा मई-जून और पोस्ट मॉनसून डेटा अक्टूबर-नवबंर का है। इस रिपोर्ट के मुताबिक मॉनसून सीजन में मॉनसून सीजन में ग्राउंड वाटर लेवल गिरने का सिलसिला नहीं रुक रहा है। बल्कि वाटर लेवल गिरने की रफ्तार और ज्यादा है। 2014 में निराला नगर में 55 सेंटीमीटर और 2015 में इसी मोहल्ले में 95 सेंटीमीटर ग्राउंड वाटर लेवल गिरा है। वहीं सीएसए नवाबगंज में 2014 में 58 सेंटीमीटर और 2015 में 77 सेंटीमीटर में ग्राउंड वाटर लेवल गिरा है।

हर मोहल्ले का वही हाल

यह हाल केवल निराला नगर, सीएसए नवाबगंज का नहीं है। बल्कि बाबूपुरवा, हंसपुरम, हमीरपुर रोड नौबस्ता, दलहन अनुसंधान केन्द्र, कार्डियोलॉजी रावतपुर आदि मोहल्लों का है। भूगर्भ जल विभाग के एक्सईएन अशोक कुमार ने बताया कि गर्मियों में पानी की डिमांड ज्यादा होती है और कानपुर में ग्राउंड वाटर का अधाधुंध दोहन हो रहा है। जबकि ग्राउंड वाटर रीचार्जिग के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने में लापरवाही हो रही है। इसी वजह से मॉनसून सीजन में ग्राउंड वाटर बढ़ने की बजाए घटता रहा है।

मोहल्ला- प्री मानसून(2014)- पोस्ट मानसून(2014)-प्री मानसून(2015)- पोस्ट मानसून(2016)

निराला नगर- 27.25 मी.- 27.80 मी.- 27.95 मी.-28.70 मी।

फजलगंज- 28.80 मी.- 29.15 मी.- 29.40 मी.- 29.70 मी।

बाबूपुरवा- 27.85 मी.- 28.20 मी.- 28.75 मी.- 29.60 मी।

हंसपुरम- 11.50 मी.- 12.10 मी.- 12.20 मी.- 12.99 मी।

हमीरपुर रोड नौबस्ता चित्रा- 11.05 मी.- 11.50 मी.- 12.50 मी।

सीएसए नवाबगंज- 22.96 मी.- 23.54 मी.- 23.63 मी.- 24.40 मी।

दलहन गुरूदेव पैलेस- 17.05 मी.- 17.95 मी.- 18.02 मी.- 18.83 मी।

कार्डियोलॉजी रावतपुर- 25.80 मी.- 26.75 मी.- 27.05 मी.- 27.85 मी।

आईआईटी- 9.70 मी.- 10.10 मी.- 10.45 मी.- 11.25 मी।