DEHRADUN: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्रुप-सी के 198 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसमें अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, पुलिस में रेडियो अनुरक्षण अधिकारी, रेडियो केंद्र अधिकारी, सहायक खाद्य प्रसंस्करण निरीक्षक व प्रशिक्षक, औद्यानिक विकास शाखा वर्ग-दो, औद्यानिक विकास शाखा वर्ग-तीन (पर्यवेक्षक) व कीट एवं पौध परीक्षण शाखा के पद शामिल हैं। आयोग के मुताबिक इन सभी पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। 15 नवंबर से आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू होगी और आखिरी तारीख 30 दिसंबर निर्धारित की गई है।

 

गलती होने पर रद हो जाएगा आवेदन

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के मुताबिक इन सभी पदों के आवेदन आयोग की वेब साइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एसएसएससी डॉट यूके डॉट जीओवी डॉट इन पर अपलोड किए जाएंगे। सभी पदों के लिए राज्य सरकार के मानकों के मुताबिक ही अर्हताएं निर्धारित की गई हैं। आयोग के सचिव संतोष बडोनी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र की आखिरी तारीख 30 दिसंबर सुनिश्चित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, ई-चालान से परीक्षा शुल्क भी जमा कर सकते हैं। लेकिन आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों का सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण होना अनिवार्य है। आयोग ने यह भी सुनिश्चित किया है कि रजिस्ट्रेशन वाले खंड में एक बार भरे गए विवरण जैसे अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम व जन्म तिथि में परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। त्रुटिपूर्ण आवेदन को सिरे से खारिज कर दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग के फोन नंबर 0135-2669658 या फिर ई-मेल chayanayog#gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

 

 

पद---रिक्त पद

-अग्निशमन द्वितीय अधिकारी--19

-पुलिस में रेडियो अनुरक्षण अधिकारी--11

-रेडियो केंद्र अधिकारी--17

-सहायक खाद्य प्रसंस्करण निरीक्षक व प्रशिक्षक--13

-औद्यानिक विकास शाखा वर्ग-दो---139

-औद्यानिक विकास शाखा वर्ग-तीन (पर्यवेक्षक) --44

-कीट एवं पौध परीक्षण शाखा--02

 

 

कुल पदों की संख्या---198