-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 155 जोड़ों की शादी कराने की तैयारी

-चार जनवरी को जिलाधिकारी की बैठक के बाद होगा निर्णय

BAREILLY(2feb)_

गरीब बेटियों की शादी के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना लागू की है, लेकिन इस योजना के तहत शादी करने में लोग रुचि नहीं दिखा रहे हैं। हालांकि वित्तीय वर्ष 2018-19 में 155 जोड़ों की शादियां कराने की तैयारी है। इसके लिए पात्रों की सूची तैयार कराई जा रही है, मगर जनवरी माह के अंत तक 133 पात्र ही मिले हैं।

यहां से मिले हैं पात्र

नगर निगम बरेली, विकास खंड बिथरी और क्यारा एक-एक, नगर पालिका आंवला 12, नगर पालिका फरीदरपुर पश्चिम 15, नगर पालिका फतेहगंज पश्चिम 3 नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां 2 और विकास खंड भोजीपुर 55 जोड़े चिह्नित किए गए हैं।

यहां से नहीं मिले पात्र

नगर पालिका बहेड़ी और नबाबगंज, नगर पंचायत मीरगंज, धौराटांडा, फरीदरपुर, शेरौली, रिठौरा, शाही, देवरनियां, फतेहगंज पूर्वी, शेरगढ़, सेथल, शीशगढ़, रिछा, जिला पंचायत बरेली और ब्लाक नवाबगंज, भटपुरा, मीरगंज, फतेहगंज पश्चिम, शेरगढ़, फरीदपुर, मझगवां

इतना होता है खर्च

योजना के तहत एक शादी पर 35 हजार रुपये खर्च होता है। इसमें सजावट और मेकअप पर 5 हजार, चांदी के जेवर और बर्तन पर 10 हजार तथा 20 हजार दुल्हन को विदाई स्वरूप दिए जाने का प्रावधान है।

बोले जिम्मेदार

1542 जोड़ों की शादियां कराने का लक्ष्य है। 233 शादियां कराई जा चुकी हैं। चार जनवरी को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक होगी। इसके बाद नये पात्रों की शादियां कराई जाएंगी।- -अशोक दीक्षित, जिला समाज कल्याण अधिकारीे