Lucknow: जीआरपी ने गुरुवार को कार लुटेरों के गैंग का खुलासा करते हुए एक लुटेरे को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटी गई कार व मोबाइल बरामद किया है। घटना में शामिल एक अन्य लुटेरा अब भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
जान से मारने की धमकी
एसपी रेलवे डॉ। मनोज ने बताया कि 21 मार्च की रात करीब साढ़े नौ बजे दो युवकों ने चारबाग स्थित एक ट्रेवेल्स से मुसाफिर खाना जाने के लिये इंडिका कार बुक कराई। चारबाग रेलवे स्टेशन से अपने दूसरे साथी को लेकर वे दोनों वहां के लिये रवाना हो गये। रात करीब डेढ़ बजे वे लोग जब मुसाफिरखाना से गौरीगंज जाने वाली रोड पर पहुंचे तो पीछे बैठे युवक ने कार ड्राइवर अरविंद सोनी के गले में रस्सी कस दी और उसे जान से मारने की धमकी देने लगे.
इसके बाद उन बदमाशों ने अरविंद को कार से नीचे फेंक दिया और उसका मोबाइल व कार लेकर फरार हो गये। घटना की इन्फॉर्मेशन मिलने पर पहुंचे कार मालिक आलमबाग निवासी विदेश त्रिपाठी ने थाना मुसाफिरखाना में एफआईआर दर्ज कराई। पर, घटनास्थल चारबाग रेलवे स्टेशन होने के कारण पुलिस ने मामले की जांच को थाना जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया.
मामले के विवेचनाधिकारी एसआई बृजेश कुमार यादव ने सर्विलांस की मदद से जानकारी इकट्ठा कर गुरुवार को एनईआर कैब वे के पास घेराबंदी कर वहां मौजूद बछरावां निवासी विनय कुमार यादव को अरेस्ट करते हुए उसके कब्जे से लूटी गई इंडिका कार बरामद कर ली। पुलिस ने उसके कब्जे से ड्राइवर का लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त विनय ने बताया कि घटना में उसका साथी देवीखेड़ा, बछरावां निवासी राजेश रैदास भी शामिल था। अब पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।