आगरा। जीआरपी के हाथ एक और सफलता लगी है। जीआरपी ने तीन ट्रेनों में लूट की घटना को अंजाम देने वाले गैंग के सरगना को मुठभेड़ में दबोच लिया, जबकि उसके अन्य साथी भाग जाने में सफल रहे। पकड़ा गया शातिर सभी लूट की घटनाओं का मास्टर माइंड है। इस बारे में एसपी जीआरपी ने प्रेसवार्ता में इस बात की जानकारी दी।

मथुरा से किया गिरफ्तार

एसपी जीआरपी जीएन खन्ना ने बताया कि तीन ट्रेनों में लूट की घटना को अंजाम देने वाले गैंग का सरगना विशाल बाबरिया उर्फ कन्हैया पुत्र टीकम बाबरिया निवासी खानपुर जिला शामली हाल निवासी जांहगीरपुरी दिल्ली है। उन्होंने बताया कि बीती रात साढ़े ग्यारह बजे जीआरपी और एसटीएफ आगरा को मथुरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं। सात पर रुके होने की सूचना मिली। जीआरपी व अन्य टीम के पहुंचते ही शातिरों ने फायरिंग शुरू कर दी। जीआरपी व एसटीएफ ने चारों तरफ से घेराबंदी कर तीन में से एक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो साथी भाग जाने में सफल रहे। पकड़े गए सरगना से 315 बोर का तमंचा, चाकू व 1800 रुपये नकदी बरामद की है।