आगरा। जीआरपी आगरा फोर्ट ललित त्यागी के नेतृत्व में हो रही चेकिंग के दौरान ट्रेन में चोरी करने वाले गैंग के चार सदस्य जीआरपी के हत्थे चढ़ गए। जीआरपी की पूछताछ में शातिरों ने कई घटनाओं का इकबाल किया है। शनिवार को जीआरपी आगरा फोर्ट प्रभारी ललित त्यागी, रामवीर सिंह, चौकी प्रभारी अछनेरा रविन्द्र बाबू ने चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म नं एक से ओवर ब्रिज के नीचे से दबोच लिया। जीआरपी को इनके कब्जे से 430 ग्राम नशीला पदार्थ 6 चोरी के मोबाइल और चाकू बरामद किया है।

ट्रेनों में आउटर पर करते थे वारदात

पकड़े गए शातिर ट्रेनों में आउटर पर पैसेंजर्स के साथ वारदात करते थे.पूछताछ में शातिरों ने अपने नाम महावीर जाटव पुत्र स्व। मदनलाल निवासी रामगढ़ फीरोजाबाद, सुभाष जाटव पुत्र स्वं रामस्वरुप पता उपरोक्त, नरेश जाटव पुत्र स्वं साहब सिंह निवासी उपरोक्त, पप्पू यादव पुत्र रामस्वरुप निवासी थाना उत्तर फीरोजाबाद बताए गए है। ललित त्यागी ने बताया कि अभियुक्तगण शातिर किस्म के हैं। ये अ‌र्न्तर्राज्यीय गैंग के सदस्य हैं। ये आगरा कैंट, फोर्ट, टूण्डला, भरतपुर, मथुरा, अलीगढ़ आदि स्टेशनों पर पैसेजर्स के सामान की चोरी करते थे।