पैसेंजर्स को पेंट मिली चाय पिलाने वाले अवैध वेंडर्स को जीआरपी ने पकड़ा

ALLAHABAD: अभी तक रेलवे कैटरिंग से मानक के अनुसार और ओवरचार्जिग पर खाद्य पदार्थ बेचने की शिकायतें सामने आ रही थीं। लेकिन जीआरपी नैनी द्वारा पकड़े गए तीन अवैध वेंडर्स की कलई खुलने के बाद जो सच्चाई सामने आई है, उसे सुनकर तो आपके होश उड़ जाएंगे। जीआरपी द्वारा पकड़े गए ये वेंडर्स चलती ट्रेनों में लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे थे।

मिला पेंट व अन्य सामान

अब तक ट्रेनों में पानी वाली चाय कि शिकायत सामने आ रही थी जिसमें दूध ना के बराबर होता था, लेकिन ये वेंडर्स पैसेंजर्स को पेन्ट मिली हानिकारक चाय पिला रहे थे। इन्हें जीआरपी नैनी की टीम ने नैनी-छिवकी लिंक जंक्शन से गिरफ्तार किया। पकड़े गए वेंडर्स के पास से सफेद पोस्टर पेन्ट, नारंगी रंग मिला है। इनमें मोतियन टोला शंकरगढ़ निवासी अनुज केसरवानी, मुंगराबादशाहपुर निवासी अनिल पाल व सुनील पाल शामिल हैं।