followup

ट्रेन में बम मिलने की जांच को आए आईजी इंटेलीजेंस

ALLAHABAD: महानगरी एक्सप्रेस में मिले बम के बारूद को जांच के लिए आगरा लैब भेजा गया है। जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है। आईजी इंटेलीजेंस शुक्रवार देर रात इलाहाबाद आ गए। गुरुवार को ट्रेन में बम मिलने की घटना के बाद इलाहाबाद, मानिकपुर सहित अन्य स्टेशनों पर दहशत का माहौल रहा।

कई बार मिल चुकी है धमकी

आतंकी संगठन कई बार ट्रेनों को उड़ाने की धमकी दे चुके हैं। गुरुवार को वाराणसी से मुंबई जाने वाली महानगरी एक्सप्रेस में एक निष्क्रिय बम भी मिला। बम के साथ मिले एक पत्र में महाबोधि और मुंबई-जनता एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। गुरुवार की देर रात इलाहाबाद बम स्क्वायड की टीम मानिकपुर पहुंची। जांच के दौरान बम में बारूद के साथ काली मिट्टी भी मिली। बारूद को जांच के लिए आगरा लैब भेज दिया गया। आरपीएफ के आईजी क्राइम एंड इंटेलीजेंस निर्मल सिंह शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर ट्रेनों की सुरक्षा की रणनीति बनाएंगे।