-जीएसटी चोरी के संदेह पर छापा,इतना कैश देख अफसरों के होश उडे

-इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को कैश कब्जे में लेने के लिए पत्र लिखा

देहरादून

जीएसटी चोरी के संदेह पर सर्च में दून डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर संजीव गुप्ता के घर से 62 लाख कैश मिला है। इस कैश को टेकओवर के करने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दूसरे दिन भी पहल नहीं की। इस पर सीजीएसटी अधिकारियों ने इनकम टैक्स ऑफिस को कैश टेकओवर करने को पत्र लिखा है।

सीजीएसटी सूत्रों ने बताया कि दून डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर के घर थर्सडे को जीएसटी की चोरी की सूचना पर सर्च की गई थी। एक साथ छह ठिकानों पर हुई सर्च में राजपुर रोड स्थित साकेत से 62 लाख से अधिक कैश बरामद किया था। उनके ठिकानों से सीजीएसटी टीम ने काफी दस्तावेज जब्त किए हैं। जीएसटी नंबर होने के बावजूद दून डिफेंस एकेडमी ने अपनी जीएसटी रिटन में स्टूडेंटस की संख्या काफी कम कम संख्या दिखाने की शिकायत मिली थी। इस पर जीएसटी की केन्द्रिय टीम ने छापेमारी की है। जब्त किए डॉक्यूमेंटस का असेसमेंट किया जा रहा है। कितना जीएसटी चोरी किया गया यह असेमेंट के बाद ही क्लियर हो पाएगा।