- आज दिल्ली के जंतर-मंतर में करेंगे प्रदर्शन

- उत्तराखंड से पौने दो सौ अधिकारी पहुंचे दिल्ली

DEHRADUN: जीएसटी काउंसिल के राज्य विरोधी निर्णय केखिलाफ वाणिज्य कर अधिकारियों ने विरोध का फैसला लिया है। दिल्ली में देशभर से जुटे वाणिज्य कर अधिकारी सोमवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए सूबे से पौने दो से भी अधिक अधिकारी दिल्ली पहुंच गए हैं।

रविवार को दिल्ली में हुई बैठक

रविवार शाम दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में ऑल इंडिया कॉन्फेडरेशन ऑफ कॉमर्शियल टैक्स एसोसिएशंस (एआईसीसीटीए) के बैनर तले करीब ख्भ् स्टेट के अधिकारियों की बैठक हुई। वाणिज्य कर सेवा संघ के अध्यक्ष व एआईसीसीटीए के उप महासचिव यशपाल सिंह के अनुसार विरोध-प्रदर्शन को लेकर खाका तैयार किया गया है। बताया कि सोमवार को होने वाले प्रदर्शन में सेवा कर के प्रशासन को राज्यों के दायरे से बाहर करने, आईजीएसटी का प्रशासन भी राज्य को न देने व जीएसटी से राज्यों को होने वाले घाटे का मुद्दा प्रमुख रहेगा। केंद्र कह रहा है कि पांच साल तक जीएसटी में राज्यों को होने वाले घाटे की भरपाई की जाएगी, लेकिन उसी अंतराल में पेट्रो पदार्थ भी जीएसटी के दायरे में आ जाएंगे। इसके कारण प्रदेशों का घाटा तो बढ़ जाएगा, वहीं क्षतिपूर्ति भी समाप्त हो जाएगी। काउंसिल से मांग की जाएगी कि इस दिशा में उचित नियम बनाए जाएं।