RANCHI: जीएसटी टेनिंग प्रोग्राम का आयोजन बुधवार को शाम ब् बजे से चैंबर भवन में किया जा रहा है। वाणिज्यकर विभाग द्वारा रांची प्रमंडल के व्यवसायियों के लिए आयोजित इस प्रोग्राम में जीएसटी से संबंधित तमाम समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। मौके पर व्यापारियों को वाणिज्यकर से जीएसटी में निबंधन की प्रक्रिया में होनेवाली परेशानियां भी दूर की जाएंगी। साथ ही व्यवसायियों को निबंधन कराने की विधि भी बताई जाएगी। यह जानकारी वाणिज्यकर उप समिति के चेयरमैन दीनदयाल वर्णवाल ने दी। ट्रेनिंग प्रोग्राम में व्यवसायियों से बड़ी संख्या में आने की अपील की गई है।

चैंबर भवन में हुई बैठक

इस संबंध में मंगलवार को चैंबर भवन में हुई बैठक में विचार-विमर्श किया गया। यह भी बात सामने आई कि वाणिज्यकर विभाग द्वारा बनाये गये मोबाइल एप्प में टिन नम्बर डालने पर अन्य सूचनाएं ऑटो पॉपुलेट नहीं होती, साथ ही परमिट निकालने के दौरान यह एप्प स्वत: बंद हो जाता है। तय हुआ कि चैंबर इस समस्या से विभागीय पदाधिकारियों को अवगत कराएगा। मौके पर चैंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल, महासचिव रंजीत गाड़ोदिया, उप विवेक टिबडे़वाल मुख्य रूप से मौजूद थे।