PATNA : राज्य के प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की कमी नहीं होगी। पांच जुलाई से अतिथि शिक्षक पढ़ाने का काम शुरू कर देंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला पदाधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है। 16 जून को मेधा सूची का प्रकाशन जिला स्तर पर किया जा चुका है। यदि मेधा सूची को लेकर किसी अभ्यर्थी की कोई शिकायत या समस्या है तो वह 20 जून तक आपत्ति का निराकरण कर दिया जाए।

25 को जारी होगी अंतिम सूची

आपत्ति निपटाने के बाद हर हाल में 25 जून तक अंतिम मेधा सूची प्रकाशित की जाए। मेधा सूची के आलोक में चयनित अयर्थियों से 26 से 30 जून के बीच विकल्प प्राप्त कर लिए जाएं और हर हाल में चयनित अतिथि शिक्षक की सेवा तीन जुलाई तक शिक्षक से प्राप्त विकल्प के आधार पर स्कूल को मुहैया करा दी जाए। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि शिक्षक हर हाल में पांच जुलाई से स्कूलों में पठन पाठन का कार्य प्रारंभ कर दें।