Student union election,Allahabad university,ECC,guideline,students,eligibility,ALLAHABAD


Allahabad: यूइंग क्रिश्चियन कालेज (ईसीसी) में एकेडमिक सेशन 2013-14 के लिए स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन की प्रपोज्ड डेट डिक्लेयर की जा चुकी है। इससे स्टूडेंट्स भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं। उन्हें इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ही तरह अपने कालेज में भी मतदान का मौका जो मिलेगा। बावजूद इसके कई ऐसी रेस्ट्रीक्संश हैं जो इलेक्शन में पार्टिसिपेट करने की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को फॉलो करना जरुरी होगा। इसके लिए कालेज ने अपनी वेबसाइट www.ecc.ac.in पर पूरी गाईडलाइन जारी कर दी है. 

17 से 22 वर्ष वाले ही लड़ सकेंगे चुनाव
कालेज ने स्टूडेंट यूनियन रेगुलेशन 2013 में कहा है कि कक्षा वर्ग प्रतिनिधिक्र/पदाधिकारी के इलेक्शन में 17 से 22 वर्ष वाले ही चुनाव लड़ सकेंगे। इसके लिए पहले प्रथम स्तरीय चुनाव होगा। जिसमें प्रत्येक कक्षा वर्ग से एक प्रतिनिधि का चुनाव होगा। कक्षा वर्ग में 100 से अधिक छात्र संख्या होने पर दो कक्षा वर्ग प्रतिनिधि चुने जाएंगे। जिसमें दूसरी प्रतिनिधि छात्रा ही होगी। इन कक्षा वर्ग प्रतिनिधियों में से ही गुप्त मतदान के जरिए छात्रसंघ पदाधिकारी का द्वितीय स्तरीय चुनाव गुप्त मतदान के जरिए होगा। जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, संयुक्त मंत्री एवं उप कोषाध्यक्ष का चुनाव होगा। चुनाव के लिए आयु सीमा की गणना नामांकन तिथि से की जाएगी. 

तो चली जाएगी उम्मीदवारी
कहा गया है कि कोई भी कैंडिडेट अपना चुनाव प्रचार एक निर्धारित स्थान पर सुनिश्चित समय में ही करेगा। चुनाव प्रचार के लिए खर्च की सीमा 1000 रुपए रखी गई है। इससे ज्यादा के खर्च पर निर्वाचित उम्मीदवार की उम्मीदवारी को निरस्त किया जा सकता है और अनिर्वाचित उम्मीदवार को एनुअल एग्जाम में बैठने से रोका जा सकता है. 

ये देना होगा प्रमाण पत्र 

रजिस्ट्रार का सर्टिफिकेट जो 50क्र परसेंटक्र अटेंडेंस को प्रमाणित करे.
एचओडी का सर्टिफिकेट जो प्रमाणित करें कि कैंडिडेट आमुक कक्षा का स्टूडेंट है.
चीफ प्राक्टर का सर्टिफिकेट जो प्रमाणित करें कि कोई डिसिप्लीनरी एक्शन नहीं लिया गया है.
एग्जामिनेशन हेड का सर्टिफिकेट जो प्रमाणित करे कि पूर्व की परीक्षा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
किसी आपराधिक मुकदमे में दंड न पाने का हलफनामा.

ये है proposed date


नामांकन- 17 अक्टूबर
नाम वापसी- 19 अक्टूबर
नामांकन पत्र का परीक्षण- 21 अक्टूबर
वैध प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन- 23 अक्टूबर
चुनाव प्रचार- 24 एवं 25 अक्टूबर
प्रथम स्तरीय चुनाव- 26 अक्टूबर
यूनियन पदाधिकारियों का नामांकन- 28 अक्टूबर
नाम वापसी- 29 अक्टूबर 
चुनाव प्रचार- 30 अक्टूबर
द्वितीय स्तरीय चुनाव, परिणाम एवं शपथ ग्रहण- 31 अक्टूबर 

17 से 22 वर्ष वाले ही लड़ सकेंगे चुनाव
कालेज ने स्टूडेंट यूनियन रेगुलेशन 2013 में कहा है कि कक्षा वर्ग प्रतिनिधिक्र/पदाधिकारी के इलेक्शन में 17 से 22 वर्ष वाले ही चुनाव लड़ सकेंगे। इसके लिए पहले प्रथम स्तरीय चुनाव होगा। जिसमें प्रत्येक कक्षा वर्ग से एक प्रतिनिधि का चुनाव होगा। कक्षा वर्ग में 100 से अधिक छात्र संख्या होने पर दो कक्षा वर्ग प्रतिनिधि चुने जाएंगे। जिसमें दूसरी प्रतिनिधि छात्रा ही होगी। इन कक्षा वर्ग प्रतिनिधियों में से ही गुप्त मतदान के जरिए छात्रसंघ पदाधिकारी का द्वितीय स्तरीय चुनाव गुप्त मतदान के जरिए होगा। जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, संयुक्त मंत्री एवं उप कोषाध्यक्ष का चुनाव होगा। चुनाव के लिए आयु सीमा की गणना नामांकन तिथि से की जाएगी. 

तो चली जाएगी उम्मीदवारी
कहा गया है कि कोई भी कैंडिडेट अपना चुनाव प्रचार एक निर्धारित स्थान पर सुनिश्चित समय में ही करेगा। चुनाव प्रचार के लिए खर्च की सीमा 1000 रुपए रखी गई है। इससे ज्यादा के खर्च पर निर्वाचित उम्मीदवार की उम्मीदवारी को निरस्त किया जा सकता है और अनिर्वाचित उम्मीदवार को एनुअल एग्जाम में बैठने से रोका जा सकता है. 

ये देना होगा प्रमाण पत्र 

रजिस्ट्रार का सर्टिफिकेट जो 50क्र परसेंटक्र अटेंडेंस को प्रमाणित करे।

एचओडी का सर्टिफिकेट जो प्रमाणित करें कि कैंडिडेट आमुक कक्षा का स्टूडेंट है।

चीफ प्राक्टर का सर्टिफिकेट जो प्रमाणित करें कि कोई डिसिप्लीनरी एक्शन नहीं लिया गया है।

एग्जामिनेशन हेड का सर्टिफिकेट जो प्रमाणित करे कि पूर्व की परीक्षा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

किसी आपराधिक मुकदमे में दंड न पाने का हलफनामा।

ये है proposed date

नामांकन- 17 अक्टूबर

नाम वापसी- 19 अक्टूबर

नामांकन पत्र का परीक्षण- 21 अक्टूबर

वैध प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन- 23 अक्टूबर

चुनाव प्रचार- 24 एवं 25 अक्टूबर

प्रथम स्तरीय चुनाव- 26 अक्टूबर

यूनियन पदाधिकारियों का नामांकन- 28 अक्टूबर

नाम वापसी- 29 अक्टूबर 

चुनाव प्रचार- 30 अक्टूबर

द्वितीय स्तरीय चुनाव, परिणाम एवं शपथ ग्रहण- 31 अक्टूबर