टूटा इंद्रनील राजगुरु का उलटफेर का सपना

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को राजकोट वेस्ट से चुनौती देने उतरे राज्य के सबसे अमीर उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरू शुरुआती बढ़त के बाद न सिर्फ पीछे हो गए बल्कि उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा है। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने 53755 वोटों के बड़े अंतर से राजगुरु को हराया। रुपाणी को 131586 वोट मिले। वहीं राजगुरु को 77831 वोट मिले। इंद्रनील राजगुरु की कुल संपत्ति 141.22 करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की कुल संपत्ति 9.08 करोड़ रुपये ही है।

election results: मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी से हारा गुजरात का सबसे अमीर उम्‍मीदवार

कड़े मुकाबले में फंसे बीजेपी के सबसे अमीर उम्मीदवार

गुजरात विधानसभा चुनावों में बोताद सीट पर भारतीय जनता पार्टी के सबसे अमीर उम्मीदवार सौरभ पटेल आगे हैं। इस सीट पर मुकाबला कांटे का नजर आ रहा है। समाचार लिखे जाने तक मतगणना की शुरुआत से बढ़त बनाए हुए कांग्रेस उम्मीदवार डीएम पटेल उनसे 1221 वोटों से पीछे हैं। पटेल की कुल संपत्ति 123.78 करोड़ रुपये है। वह अंबानी परिवार के रिश्तेदार हैं। वह धीरुभाई अंबानी के बड़े भाई रमनीकभाई अंबानी के दामाद हैं।

election results: मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी से हारा गुजरात का सबसे अमीर उम्‍मीदवार

धनजीभाई जीतते दिख रहे जनता का मन

करोड़पति उम्मीदवारों की सूची में धनजीभाई पटेल भले ही तीसरे नंबर पर हैं लेकिन जनता का मन जीतने में वह सबसे आगे रहे हैं। वह समाचार लिखे जाने तक अपने निकटतम कांग्रेस उम्मीदवार मोहनभाई दयाभाई पटेल से 19524 वोटों से आगे चल रहे हैं। गुजरात विधानसभा की वाधवान सीट पर उन्होंने शुरू से ही अपनी बढ़त बनाए रखी है। इनकी कुल संपत्ति 113.47 करोड़ रुपये है।  

election results: मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी से हारा गुजरात का सबसे अमीर उम्‍मीदवार

Gujarat Election Results: 105 सीटों पर बीजेपी 75 पर कांग्रेस, डगमगाते दिखे CM

National News inextlive from India News Desk