तस्‍वीरों में देखें,कैसे समुद्र में समाता जा रहा है एक शहर
समुद्र का पानी शहर के बड़े हिस्से को धीरे-धीरे निगलता जा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 100 सालों में इस शहर की 1880 स्क्वायर मील जमीन समुद्र में डूब चुकी है। यहां के शहरों को बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन समुद्र लगातार आगे बढ़ रहा है।

तस्‍वीरों में देखें,कैसे समुद्र में समाता जा रहा है एक शहर
हर साल इस शहर की औसतन 17 स्क्वायर मील जमीन समुद्र में समा रही है। यहां रहने वाले बुजुर्ग लोग अपनी आंखों के सामने कई हिस्सों को समुद्र में डूबते हुए देखा है। यहां रहने वाले कई मछुआरे भी शहर छोड़ कर जा चुके हैं।

तस्‍वीरों में देखें,कैसे समुद्र में समाता जा रहा है एक शहर
माना जा रहा है कि अगर एक बड़ा समुद्री तूफान आया तो इस शहर का काफी हिस्सा प्रभावित हो सकता है। करीब 11 साल पहले यहां कैटरीना तूफान आया था और इसमें करीब 1800 लोगों की मौत हो गई थी।

तस्‍वीरों में देखें,कैसे समुद्र में समाता जा रहा है एक शहर
लुसियाना के न्यू ऑर्लिन्स नाम की जगह को तूफान से बचाने के लिए 14.5 बिलियन डज्ञॅलर का फ्लूड प्रोटेक्शन सिस्टम लगाया गया है, लेकिन डेलाक्रोइक्स जैसे छोटे शहरों के लिए ऐसी कोशिशें आगे नहीं बढ़ी हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर छोटे शहर पानी में डूबे तो उसके बाद न्यू ऑर्लिन्स के ही डूबने का नंबर आएगा।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk