यहां सब एक है

हाईकोर्ट बेंच स्थापना संघर्ष समिति के बैनर तले बेंच की डिमांड को लेकर चलाए जा रहे आन्दोलन में विभिन्न राजनैतिक दल एक साथ आ गए है। सैटरडे को एसपी और बीएसपी के लीडर्स ने दीवानी कचहरी कैम्पस स्थित बार हॉल में पहुंचकर बेंच आन्दोलन को अपना सपोर्ट प्रदान किया। सैटरडे को क्रमिक अनशन पर पहुंचीं स्टेट गवर्नमेंट में मिनिस्टर और एक्स मेयर अंजुला सिंह माहौर ने कहा कि 1994 में तत्कालीन मुलायम सिंह गवर्नमेंट ने सेंट्रल गवर्नमेंट के पास प्रपोजल भेजकर बेंच स्थापना की डिमांड की थी। उन्होंने कहा कि जस्टिस जसवंत सिंह कमीशन की सिफारिशों को अनुसार आगरा में बेंच की स्थापना होनी चाहिए। बीएसपी एमएलए डॉ। धर्मपाल सिंह ने कहा कि ताजमहल घेराव में बीएसपी पूरी ताकत झौंक कर प्रदर्शन करेगी।

इनका है आन्दोलन को सपोर्ट

आगरा मंडल की विभिन्न कचहरियों, कलेक्ट्रेट, तहसीलों से जुड़ी बार एसोसिएशंस के साथ ही साथ बीजेपी, एसपी, बीएसपी, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन, व्यापार मंडल, क्षत्रिय महासभा, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, किसान यूनियन आदि संगठनों का बेंच मुद्दे पर सपोर्ट मिल रहा है। सभी राजनैतिक, सामाजिक, व्यापारिक संगठनों ने 26 अगस्त को ताजमहल घेराव के घोषित प्रोग्राम को सक्सेज करने का भी भरोसा दिलाया है।

यहां हो चुका संपर्क

एडवोकेट्स ने अपने आन्दोलन को धार देने के लिए आगरा के बाहर जाकर वकीलों और विभिन्न संगठनों, संस्थाओं, दलों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर सपोर्ट मांगा है। हाईकोर्ट बेंच स्थापना संघर्ष समिति के सेक्रेट्री अरुण सोलंकी के अनुसार मथुरा, फिरोजाबाद, हाथरस, मैनपुरी, एटा, इटावा, कासगंज, सादाबाद, टूंडला, एत्मादपुर, किरावली, फतेहाबाद, खेरागढ़, बाह के  साथ ही साथ टैक्स की प्रैक्टिस करने वाले वकीलों से भी संपर्क कर 26 अगस्त को ताजमहल घेराव में शामिल होने की अपील की है। एसपी जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, व्यापारी नेता मुरारीलाल फतेहपुरिया, व्यापार मंडल के दर्शन सिंह सिकरवार, डीसी शर्मा, उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र राठौर, धमेंद्र कसाना, आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरवर नारायन अग्रवाल, सचिव प्रकाश नारायन शर्मा, विजय शर्मा, सुधीश चन्द्र जैन, सुरेंद्र लाखन, गजेंद्र बाबा, दुर्ग विजय भैया, मनीष सिंह, आरडी यादव, करतार सिंह भारतीय, भारती चतुर्वेदी, सतीश कुमार समी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।