- यात्रियों को हो रही मुश्किल, यात्रा कर रहे स्थगित

agra@inext.co.in
AGRA :
गुर्जर आंदोलन ने कोटा-बयाना रूट को पूरी तरह से बाधित कर दिया, जिससे जयपुर की ओर जाने वाले यात्रियों को मुश्किल हो रही है। तीन दर्जन ट्रेनों को बदले हुए रूट से गुजारा जा रहा है, तो आगामी 23 से अधिक ट्रेनों को रद कर दिया है।

यात्रियों को लंबे रूट से दिक्कत
ट्रेनों की चाल बिगड़ने से ट्रैक पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। ऐसे में झांसी-भोपाल ट्रैक से होकर ट्रेनें गुजारी जा रही हैं। यात्रियों को लंबे रूट से दिक्कत हो रही है। इससे वे अपनी यात्रा भी स्थगित कर रहे हैं। रविवार को भी देहरादून एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस ट्रेनें रद रहीं। किसी दुर्घटना से बचने के लिए रेलवे ने आगामी तीन दिन की दो दर्जन ट्रेनों को रद कर दिया है। वहीं रूट बदलकर गुजारी जाने वाली और रद ट्रेनों में राजधानी, दूरंतो, शताब्दी सहित दूसरी ट्रेनें सम्मलित हैं।

स्टेशन से बदल रहे प्रोग्राम
रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले दर्जनों यात्री बदले हुए रूट के कारण अपनी यात्रा स्थगित कर रहे हैं। इसमें सामान्य श्रेणी के साथ ही आरक्षित श्रेणी के यात्री भी सम्मलित हैं।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

11 फरवरी

गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस, अगस्त क्रांति एक्सप्रेस, अजीमाबाद एक्सप्रेस, इंदौर-जम्मूतवी एक्सप्रेस, अहमदाबाद-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति, जनता एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस

12 फरवरी

देहरादून एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस, अहमदाबाद इंटरसिटी, अवध एक्सप्रेस

13 फरवरी

गोल्डन टेंपल, अगस्त क्रांति, जनता एक्सप्रेस, महाराष्ट्र संपर्क क्रांति, देहरादून एक्सप्रेस