अखंड पाठ का समापन, विशेष दीवान पर झुकाया मत्था

गुरुद्वारा सदियापुर में तीन दिवसीय प्रकाश उत्सव का समापन

ALLAHABAD: गुरुनानक गुरुद्वारा सदियापुर में रविवार को प्रकाश पर्व की खुशियां छाई रहीं। श्री गुरु नानक खालसा कमेटी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय प्रकाश पर्व के समापन पर संगतों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेका और एक-दूसरे को गले लगाकर पर्व की बधाई दी।

समापन अवसर पर भाई कुलवंत सिंह पटियाला वाले, भाई जसबीर सिंह, भाई ज्ञानी बाज सिंह ने गुरुनानक देव जी के मनोहर कीर्तन 'कल तारन गुरु नानक आया' का श्रवण कराया तो संगत निहाल हो उठी। अखंड पाठ के समापन पर संगतों ने वाहे गुरु-वाहे गुरु का जयकारा लगाया।

अरदास के बाद गुरु का लंगर शुरु हुआ। लंगर में सभी धर्मो के संगतों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। संचालन सरदार सत्येन्द्र सिंह ने किया। समापन पर सरदार सरन सिंह, राजेन्द्र सिंह, ओमकार सिंह, सरदार श्याम सिंह, बलबीर सिंह, सरदार मनजीत सिंह, सरदार पवित्र सिंह, कुलदीप सिंह बग्गा आदि मौजूद रहे।