पहले गुरु की पूजा

बाघम्बरी मठ के महंत नरेन्द्र गिरि महाराज ने बताया कि उनके गुरु महंत भगवान गिरि निर्वाण प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने गुरु पूर्णिमा पर उनकी पूजा-अर्चना की। मठ में सुबह ध्वजापूजन किया गया। फिर रुद्राक्ष के माला से भगवान शिव की अभिषेक किया गया। इस दौरान हजारों भक्तों ने अपने गुरु से गुरु मंत्र लिए। इस अवसर पर माघ मेला प्रभारी और माघ मेला एसएसपी भी मौजूद थे। गुरु पूर्णिमा के अवसर शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज के अल्लापुर स्थित ज्योतिर्मठ बदरिका आश्रम में गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाया गया। सुबह आठ बजे से भी भक्तों की भीड़ आश्रम में पहुंचने लगी थी। डीआईजी रेलवे लाल जी शुक्ला भी वहां मौजूद थे।

हर जगह हुई पूजा-अर्चना

इसी तरह द आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से गुरु पूर्णिमा पर श्री राम वाटिका में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर गुरु पूजा के बाद महाक्रिया हुआ। इसके बाद सत्संग का आयोजन किया गया। इसी तरह महाजनी टोला में स्थित निम्बार्काचार्य गोस्वामी श्री विष्णुकांत जी महाराज के आश्रम में गुरु पूजन के साथ 101 दीपों से आरती पूजन हुआ। फिर गुरु  ने अपने शिष्यों को दीक्षा उपदेश तथा प्रसाद वितरण कराया।

स्कूल कॉलेजों में भी गुरु पूजा

महर्षि विद्या मंदिर कालिंदीपुरम के प्रांगण में गुरु पूर्णिमा पर्व श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान स्टूडेंट.स के बीच भजन प्रतियोगिता, पूजन थाली और डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गंगा गुरुकुलम स्कूल में भी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्टूडेंट्स से कई एक्टीविटीज कराई गई।