12 मार्च को होगी सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा

9474 परीक्षार्थी इस दौरान देंगे परीक्षा

19 केंद्रों पर मेरठ में होगी परीक्षा

7 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए निगरानी के लिए

7 सचल दल, 19 स्टेटिक मजिस्ट्रेट व 19 पर्यवेक्षक रखेंगे नजर

प्रश्नपत्रों और आंसर शीट को डबल लॉक में स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा।

14 मार्च को वेबसाइट पर लिखित परीक्षा की आंसर की जारी होगी।

17 मार्च की शाम तक परीक्षार्थी उत्तरमाला पर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।

26 मार्च को संशोधित उत्तरमाला वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

30 अप्रैल को सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा।

डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी की देखरेख

एसएसपी/एसपी, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, प्राचार्य डायट, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक तथा बीएसए कमेटी के सदस्य व डीआईओएस सदस्य सचिव होंगे।

3 घंटे की परीक्षा होगी

150 अंकों के 150 प्रश्न होंगे।

हिन्दी, संस्कृत, इंग्लिश, मैथ्स, साइंस पर्यावरण एवं सामाजिक अध्ययन के प्रश्न 12वीं के स्तर के होंगे।

शिक्षण कौशल, बाल मनोविज्ञान, सूचना तकनीकी, जीवन कौशल प्रबंधन एवं अभिवृत्ति के प्रश्न डीएलएड पाठ्यक्रम के होंगे।

आगामी 12 मार्च को होने वाली 68,500 बेसिक सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अध्यापकों की भर्ती के लिए पहली बार इस तरह की परीक्षा हो रही है। खास बात यह है कि यह परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी। वहीं परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर आधार कार्ड दिखाकर ही प्रवेश दिया जाएगा। वहीं फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ने के लिए उपस्थिति पत्र पर दस्तखत के साथ अंगूठे का निशान भी लिया जाएगा।

बेसिक सहायक अध्यापकों के लिए होने वाली परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। परीक्षा के लिए सीसीटीवी होना अनिवार्य है।

गिरजेश कुमार चौधरी, डीआईओएस, मेरठ