इस अरेस्ट के साथ ही पहले से ही डगमगा रही श्रीनिवासन की कुर्सी खतरे में आ गई है. साथ ही सीएसके टीम पर भी संकट के बादल गहरा गए हैं. इससे पहले पुलिस हेड ऑफिस में मयप्पन से लंबी पूछताछ हुई. मंडे तक की मोहलत का अनुरोध ठुकराए जाने के बाद देर शाम मयप्पन मदुरै से मुंबई पहुंचे थे. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्हें अरेस्ट कर लिया.

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर हिमांशु राय ने बताया कि हमने गुरुनाथ मयप्पन से काफी देर तक पूछताछ की. आइपीएल में सट्टेबाजी मामले में उनकी संलिप्तता सामने आने के बाद हमने उन्हें अरेस्ट कर लिया. इस मामले में एक्टर विंदू दारा सिंह ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं.

विंदू ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने मयप्पन की ओर से भी सट्टा लगाया था, जिसमें उन्हें एक करोड़ रुपए का नुकसान भी हुआ. संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि विंदू से फ्राइडे को भी पूछताछ हुई. उन्होंने कुछ और सट्टेबाजों के नाम उगले हैं.

 

पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ के बारे में पूछने पर रॉय ने कहा कि हम उनका बयान दर्ज करना चाहते थे. लेकिन वह तीन दिन पहले ही भारत से चले गए हैं. हालांकि सूत्रों ने उनके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी होने की संभावनाओं से इन्कार नहीं किया. उनके मुताबिक मैच फिक्सिंग और गोपनीय जानकारी देने के लिए रऊफ को सट्टेबाजों की तरफ से तोहफे दिए गए थे.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk