मेरे लिये काम करते है पीएम मोदी

प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। इसपर वो ना सिर्फ केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते रहते हैं बल्कि जनता और आम लोगों से संवाद भी करते हैं। कोई मोदी से कुछ कहे और उसका जबाव ना मिले ऐसा तो मुमकिन ही नहीं है। आप मोदी को पत्र लिखते हैं तो आप को पत्र के जरिये जबाव मिलेगा। आप ट्वीट करते हैं तो आप को रिट्वीट के जरिये जबाव मिलेगा। कुछ ऐसा ही हुआ एक यूजर के साथ जब उसने कहा कि वो प्रधानमंत्री के लिये नही बल्कि प्रधानमंत्री उसके लिये काम करते हैं।

इस लड़के ने कहा पीएम मेरे लिए काम करते हैं,मोदी ने दिया ये जवाब

जब ट्वीटर यूजर ने किया ट्वीट

ट्वीटर यूजर अजीत सिंह ने ट्वीट किया जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब भी दिया। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर के एक यूजर ने अजीत सिंह पूछा कि क्या आप नरेन्द्र मोदी के लिये काम करते हैं तो इस पर उन्होंने बड़ी खूबसूरती के साथ इसका जबाव दिया। जिसका जिक्र खुद अजीत सिंह ने अपने एकाउंट पर किया हैं। अजीत सिंह ने कहा कि मेरे एक फॉलोवर ने मुझसे पूछा क्या आप नरेंद्र मोदी के लिए काम करते हैं। मैं हंसा और मैंने जवाब दिया नहीं पीएम मोदी मेरे लिए काम करते हैं।

इस लड़के ने कहा पीएम मेरे लिए काम करते हैं,मोदी ने दिया ये जवाब

पीएम मोदी ने दिया रिट्वीट कर जबाव

अजीत सिंह को अपने इस ट्वीट के बाद यह उम्मीद नहीं रही होगी कि इसपर पीएम मोदी का भी जवाब आएगा। पीएम मोदी ने इसका जवाब अजीत सिंह को ट्वीटर पर एक रिट्वीट के जरिए दिया। पीएम मोदी ने कहा हां बिल्कुल मुझे हर भारतीय का प्रधान सेवक बनने की खुशी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2014 को लालकिले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खुद को देश का प्रधान सेवक घोषित किया था। उन्होंने कहा था कि मैं आपके बीच प्रधानमंत्री के रूप में नहीं बल्कि प्रधान सेवक के रूप में उपस्थित हूं। मैं एक प्रधान सेवक के रूप में आपकी सेवा करना चाहता हूं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk