केजरीवाल मंगलवार को जब उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के सुल्तानपुरी इलाक़े में 'आप' उम्मीदवार राखी बिड़लान के समर्थन में रोड शो कर रहे थे, तो एक व्यक्ति ने उन्हें थप्पड़ मारा था.

थप्पड़ मारने वाला व्यक्ति लाली ऑटो चलाता है और दिल्ली के बाहरी इलाक़े अमन विहार में रहता है.

केजरीवाल को देखते ही वह भावुक हो गया और उसने पैर छूकर केजरीवाल से माफ़ी मांगी.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री लाली के लिए फूलों का गुलदस्ता ले गए थे. लाली ने केजरीवाल पर वादे पूरा न करने का इल्ज़ाम लगाया था.

हमले के बाद केजरीवाल की बायीं आंख में मामूली चोट आई थी और उनका चश्मा टूट गया था.

शिकायत नहीं

इस घटना के बाद आप समर्थकों ने लाली को पकड़ लिया था और टीवी चैनलों पर दिखाई जा रही फ़ुटेज में आम आदमी पार्टी समर्थक उन्हें पीटते दिख रहे थे.

थप्पड़ मारने वाले ने माफ़ी मांगी केजरीवाल से

बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था, लेकिन आम आदमी पार्टी के शिकायत दर्ज न करने की वज़ह से उन्हें छोड़ दिया गया था.

इसके बाद केजरीवाल ने रोड शो स्थगित कर दिया था और वह महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पर जाकर एक घंटे तक बैठे थे.

बाद में उन्होंने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा था कि उन पर हमला 'बड़ी साज़िश' का हिस्सा है और सवाल किया कि सिर्फ़ उनके और उनकी पार्टी के ख़िलाफ़ ही हमले क्यों हो रहे हैं.

उन्होंने कहा, "ये लोग केवल हम पर ही क्यों हमले कर रहे हैं. भविष्य में हमारे ऊपर और भी ख़तरनाक और जानलेवा हमले होंगे लेकिन हमें इसके लिए तैयार रहना पड़ेगा और बदला नहीं लेना है."

उन्होंने कोई भी सुरक्षा लेने से एक बार फिर इनकार कर दिया.

केजरीवाल पर इसके पहले हिसार, वाराणसी, दिल्ली और गुजरात में भी 'हमले' और स्याही फेंकने की घटना हो चुकी हैं.

International News inextlive from World News Desk