अब वो पढ़ाई के साथ-साथ अपनी सेहत भी बना सकेंगे। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल लेबल का जिम खुलने वाला है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

October में opening

यूनिवर्सिटी में एक मॉर्डन जिम तैयार हो रहा है, इसमें लेटेस्ट इक्यूप्मेंट्स होंगे। जिम में एक्सपर्ट भी स्टूडेंट्स के लिए अवेलेबल रहेगा जो स्टूडेंट्स को फिटनेस के बारे में गाइड करेंगे। इंटरनेशनल जिम यूनिवर्सिटी के फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट की बिल्डिंग में बनेगा। जिम के बाद कुछ कदम की दूरी पर बने स्टेडियम में स्टूडेंट्स गेम्स और स्वीमिंग का मजा भी ले सकेंगे। जिम को इंटरनेशनल लेबल पर डेवलेप किया जाएगा। जिम को तीन सेक्शन में डिवाइड किया जाएगा। इनमें कार्डियो, स्ट्रेन्थ और वेट लॉस शामिल हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि जिम खुलने से उनको काफी सहूलियत मिल जाएगी। उनको बॉडी बनाने के लिए यूनिवर्सिटी से काफी दूर स्थित जिम जाना पड़ता है।

Membership card जरूरी

जिम में एंट्री के लिए स्टूडेंट्स और यूनिवर्सिटी इम्प्लाइज के पास मेंबरशिप कार्ड जरूरी है। स्टूडेंट्स को फिजिकल एजूकेशन डिपार्टमेंट के टीचर भी गाइड करेंगे, जिससे उनको किसी तरह की कोई प्रॉब्लम
न हो.