मार्केट का अट्रैक्शन फीका नही पड़ा

खास बात यह है कि कई नए मॉल बनने के बाद भी इस मार्केट का अट्रैक्शन फीका नही पड़ा। मगर इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता कि इसके मेंटनेस में एडमिनिस्ट्रेशन की उपेक्षा के कारण लोगों में जबरदस्त आक्रोश भी रहा है। शॉपकीपर्स एसोसिएशन ने कई बार आंदोलन भी किए। आखिरकार इसके कंप्लीट मेकओवर की तैयारी शुरू हुई है, जिसका जिम्मा उठाया है हाफिज कांट्रैक्टर ने।

लौटेगी खोई खूबसूरती

बिहार स्टेट अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने हाल ही में मौर्यालोक की लॉस्ट ग्लोरी रीस्टोर करने के स्टेप लिए हैं। बिडको के ऑफिसर कोट नहीं किए जाने की शर्त पर बताया कि मौर्यलोक के ब्यूटीफिकेशन के लिए इंडिया के फेमस आर्किटेक्ट हाफिज कांट्रैक्टर को इसके डिजाइनिंग के लिए हायर किया है। हालांकि डिजाइन अप्रूवल और प्लानिंग अभी पाइपलाइन में है।

Highlights

* पांचों ब्लॉक को रिनोवेट करने के साथ इंटीरियरर्स को अट्रैक्टिव बनाया जाएगा।

* विवेकानंद की मूर्ति के पास मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने की भी प्लानिंग है।

* सेंट्रल में गार्डेन के साथ ही फाउंटेन लगाया जाएगा जो इसकी खूबसूरती में चांद लगाएगा।

* वेंडर्स और स्ट्रीट फूड किओस्क के लिए अलग स्पेस और एम्यूजमेंट सेंटर भी डेवलप होगा।