अपने लिए विशाल भारद्वाज को लकी मानने वाले शाहिद कपूर की नयी फिल्म 'हैदर' का ऋतिक रोशन की फिल्म 'बैंग बैंग' से क्लैश एकदम तय है लेकिन इस बारे में शाहिद का कहना है कि 'हैदर' और 'बैंग बैंग' दोनों डिफरेंट जॉनर की फिल्में हैं, दोनों को ही व्यूअर्स पसंद करेंगे और अपना प्यार देंगे इसलिए वो इस क्लैश से बिलकुल परेशान नहीं हैं. दोनों फिल्में 2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. 'हैदर' में शाहिद के साथ श्रद्धा कपूर हैं जबकि ऋतिक और कैटरीना कैफ 'बैंग बैंग' में नजर आयेंगे.

शाहिद कपूर ने बताया कि उन्होंने 'बैंग बैंग' का प्रोमो देखा है और उन्हें बेहद पसंद आया है. वे कहते हैं कि इस फिल्म को वो जरूर देखेंगे. उन्होंने 'बैंग बैंग' की सक्सेज के लिए ऋतिक को बेस्ट विशेज भी दीं. शाहिद ने कहा कि इन फिल्मों को 5 डेज लंबा वीकएंड मिलेगा जो रेयर मौकों पर ही होता है. इस वजह से दोनों फिल्मों को अच्छी अर्निंग होने की उम्मीद है.

'हैदर' शेक्सपियर के नॉवेल 'हेमलेट' पर बेस्ड है और 'बैंग बैंग' हॉलिवुड फिल्म 'डे एण्ड नाइट' से इंस्पोयर्ड है. 'हैदर' का कांसेप्ट थोड़ा डार्क है इसलिए शाहिद इसे ब्लैक फिल्म कहते हैं जबकि 'बैंग बैंग' के लाइट मूड की वजह से वो इसे व्हाइट फिल्म मानते हैं. शाहिद का कहना है कि फिल्म के डायरेक्टर विशाल उनके लिए काफी लकी हैं और 'हैदर' के दौरान उन्होंने काफी कुछ सीखा जिससे उनके अंदर एक मेच्योरिटी आई है. विशाल और शाहिद दोनों ही फिल्म को लेकर काफी रिलैक्स हैं क्योंकि ये एक लो बजट फिल्म है और उन्हें बड़े लॉस का डर नहीं है. 'हैदर' में श्रद्धा कपूर, तब्बू, के.के. मेनन और इरफान खान के भी लीड रोल हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk