विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'हैदर' को नाइंथ रोम फिल्म फेस्टिवल की इंटरनेशनल मूवी कैटेगरी में पीपुल्स च्वाइस अवार्ड दिया गया है. 'हैदर' विलियम शेक्सपियर के प्ले 'हैमलेट' पर बेस्ड और इंस्पायर्ड है. कश्मीर के बैकड्रॉप पर बनी इस फिल्म में शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, तब्बू, इरफान खान और केके मेनन ने लीड करेक्टर प्ले किए हैं. भारद्वाज के साथ शाहिद फेस्टिवल अटैंड करने रोम पहुंचे थे, उन्होंने ट्विटर पर भी यह न्यू्ज शेयर की.



शाहिद ने ट्विटर पर अपनी और भारद्वाज की एक पिक्चर डालते हुए कहा कि फर्स्ट फेस्टिवल, फर्स्ट अवॉर्ड फर्स्ट विन वाह ये शानदार है. उन्होंने अवॉर्ड जीतने पर प्राउड फील करने की बात भी कही. हालाकि श्रद्धा फेस्टिवल में नहीं शामिल हो सकीं लेकिन न्यूज मिलने पर उन्होंने भी ट्विटर के थ्रू अपनी खुशी शेयर की इटली में हुए रोम फिल्म् फेस्टिवल में शाहिद कपूर फिल्म 'हैदर' की स्क्रीनिंग में भी शामिल हुए. इस मौके पर प्रेजेंट फैन्स की तालियों के बीच विशाल के साथ रेड कारपेट पर वॉक करते हुए शाहिद काफी एक्साइटेड भी थे. फैंस ने शाहिद के लिए अपने जबरदस्त  क्रेज को एक्सप्रेस किया.

 

शाहिद ने रेड कार्पेट पर डांसर्स के साथ बॉलीवुड के कुछ नंबर्स पर डांस भी किया. शाहिद ने फैंस के साथ पिक्चर्स भी क्लिक करवाईं जबकि विशाल ने इटली के फिल्म मेकर मैक्रो मूलर से मीटिंग की जो 2001 में आई वॉर बेस्ड ऑस्कर विनिंग फिल्म 'नो मैन्स लैंड' के को प्रोड्यूसर थे. 

Shahid dancing at Rome

शाहिद ने ट्विटर पर जीत की खुशी शेयर करने के साथ साथ एक लिस्ट की पिक्चर भी शेयर की जिसके अकॉर्डिंग पता चलता है कि 'हैदर' वॉर और क्राइम ड्रामा फिल्मों में वर्ल्ड की पांच बड़ी फिल्मों में शामिल हरे गयी है जबकि हिंदी की वो फर्स्ट फिल्म है जो इस लिस्ट में शामिल हुई है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk