गर्मियों में बालों को खुला रखना थोड़ा अनकम्फर्टेबल हो सकता है. मगर कम्फर्ट के लिए सिम्पली बालों को बांध कर लुक के साथ कॉम्प्रोमाइज़ करना भी सही सॉल्यूशन नहीं. वैसे हेयर एक्सेसरीज़ बालों को स्पाइस-अप करने का बेस्ट ऑप्शन हैं. आप कोई भी कम्फर्टेबल हेयरस्टाइल बनाकर इन्हें डिफरेंट ओकेज़न के अकॉर्डिंग कैरी कर सकती हैं. एक सूटेबल हेयर एक्सेसरी आपकी सिम्पल सी पोनी को भी स्पेशल बना सकती हैं.

वैसे आप हेड बैंड्स, हेयर क्लिप्स और स्कार्फ वगैरह डिफरेंट एक्सेसरीज़ ट्राई कर सकती हैं. इनके अलावा इस सीज़न विंटेज हेयर एक्सेसरीज़ आपके लिए मस्ट ट्राई ऑप्शंस हैं. आपकी हेल्प के लिए हम यहां दे रहे हैं कुछ ट्रेंडी हेयर एक्सेसरीज़...Hair accessories

Headbands               

हेड बैंड्स में आपको कई वैराइटी मिल जाएंगी. हेड बैंड आपके बालों को चेहरे पर आने से रोकने के अलावा आपको देते हैं नीट लुक. अगर आपके बाल छोटे हैं तो ये आपके लिए परफेक्ट हैं. थोड़े डिफरेंट लुक के लिए आप विंटेज स्टाइल स्कार्फ हेड बैंड ट्राई कर सकती हैं. पर्सनालिटी को थोड़ा फेमिनिन और सॉफ्ट लुक देने के लिए सिंगल फ्लॉवर हेड बैंड ट्राई करें.

Hair clips

अगर आपके  बाल थोड़े लम्बे हैं और आप पोनी नहीं बनाना चाहती तो हेयरक्लिप्स आपके लिए अच्छा ऑप्शन हैं. छोटे बालों में भी क्लिप काफी सूट करते हैं. साथ ही स्टाइलिंग में आपको ज्यादा वक्त देने की ज़रूरत नहीं है. बालों में एक साइड, दोनों साइड या हाफ बालों में बैक साइड ये क्लिप्स कूल लुक देते हैं. इनमें विंटेज टच ऐड करने के लिए बो या फ्लावर्स स्टाइल क्लिप चूज करें. पार्टीज के लिए बीडेड क्लिप ट्राई कर सकती हैं.

ScarvesCorsages

ओवरसाइज्ड फ्लावर कॉर्सेजस आपको देते हैं परफेक्ट विंटेज लुक. अपने आउटफिट के हिसाब से एक सही कॉर्सेजस का सिलेक्शन आपको भीड़ से अलग दिखाएगा. बेहतर होगा इनमें ब्राइट कलर्स जैसे यलो, मरून या पपर्ल वगैरह ट्राई करें.

Scarves

डिफरेंट चेक और लाइट फेब्रिक के फ्लोरल प्रिंट स्कार्फ समर सीजन के लिए बेहतरीन हेयर एक्सेसरी बन सकते हैं. इनसे आपके बाल मैनेज रहेंगे साथ ही ये आपके बालों को सन लाइट से भी प्रोटेक्ट करेंगे. इन्हें आप बोहेमियन, जिप्सी या विटेंज स्टाइल में बो बना कर भी पहन सकती हैं.

Head brooches and combs

हेयर ब्रोचेस और कॉम्ब सबसे कॉमन विंटेज हेयर एक्सेसरीज़ हैं. इन्हें मोस्टली आप पार्टी वगैरह में पहन सकती हैं. बेसिकली ये लम्बे बालों के लिए परफेक्ट च्वॉइस हैं. ये डिफरेंट तरह के अप हेयरस्टाइल्स और बन के साथ बहुत खूबसूरत दिखते हैं. नाइट पार्टी लुक के लिए ये बेस्ट ऑप्शन हैं.