-हजयात्रा का पहला चरण सकुशल सम्पन्न, इम्बार्केशन सेंटर के कोऑर्डिनेटर ने जताया आभार

VARANASI

मुकद्दस हजयात्रा का पहला चरण सकुशल सम्पन्न हो गया। सांस्कृतिक संकुल स्थित हज हाउस से 16 डिस्ट्रिक्ट्स के रवाना हुए 3,540 हज जायरीन मदीना पहुंच गए। सेंट्रल हज कमेटी के सदस्य व वाराणसी इम्बार्केशन सेंटर के कोऑर्डिनेटर डॉ। इफ्तिखार अहमद अहमद जावेद ने बताया कि इस साल हजयात्रा पर सेंटर से बनारस के 774, इलाहाबाद के 477, आजमगढ़ के 720, बलिया के 88, चंदौली के 180, देवरिया के 11, गाजीपुर के 297, गोरखपुर के 99, जौनपुर के 224, कौशाम्बी के 20, कुशीनगर के 39, महाराजगंज के 26, मऊ के 405, मीरजापुर के 64, भदोही के 103 और सोनभद्र के 11 जायरीन मुकद्दस सफर-ए-हज पर गए हैं। बिजनौर और लखनऊ के एक-एक खादिम-उल-हुज्जाज भी अंतिम जत्थे के साथ रवाना हुए। डॉ। इफ्तिखार ने सभी उलेमाओं, डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन, हेल्थ डिपार्टमेंट, नगर निगम, पुलिस समेत अन्य लोगों का शुक्रिया अदा किया है।

डॉ। जावेद को दी मुबारकबाद

डॉ। इफ्तिखार अहमद जावेद को वाराणसी के साथ ही अहमदाबाद इम्बार्केशन केन्द्र का कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। इस पर मो। मुश्ताक, हाजी वसीम अहमद, हाजी अब्दुल कुद्दूस अंसारी, मो। इमरान, जुनैद अली खान, साजिद खान सोनू, हाजी बेलाल अंसारी, रियाज अहमद अंसारी, सेराज फारूकी, मो। सुहैल, शब्बीर अहमद, मो। जफर अंसारी ने मुबारकबाद दी है।