bareilly@inext.co.in
BAREILLY : शौहर, मौलाना, और एक रात के शौहर बनने वाले ससुर पर एफआईआर दर्ज कराने वाली हलाला पीडि़ता को अब धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं। महिला का शौहर और अन्य लोग धमकी दे रहे हैं कि वह जेल गए तो वह उसे व उसके भाई को जिंदा नहीं छोड़ेंगे। इसीलिए केस वापस ले लो। रजिया ने पूरी बात मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी को बताई। जिस पर फरहत ने कहा कि वह उसके साथ है और सुप्रीम कोर्ट भी जाना पड़ेगा तो साथ रहेंगी। जब तक रजिया को न्याय नहीं मिलेगा साथ रहेंगी।

महिलाओं को कमजोर न समझे
रजिया को धमकी मिलने के बाद उसने एक पत्र फरहत नकवी को भेजा। जिसमें उसने लिखा है कि उसने मुरादाबाद में शौहर, ससुर, दो मौलवियों और शौहर के मामा के खिलाफ तहरीर दी तो मामला दर्ज हो गया। आरोप है सैटरडे को रजिया का भाई संभल ट्रैक्टर का सामान लेने गया तो उसे रजिया के शौहर नूर मो। ने रोक लिया और धमकी दी कि वह जेल गए तो अच्छा नहीं होगा। मुफ़्ती मौलवी को बदनाम करना अच्छा नहीं होगा। जिससे वह डरी हुई है। उस पर केस वापस लेने की धमकी दी जा रही है।

आयोग के आदेश पर हुई एफआईआर
हलाला और तलाक पीडि़त महिलाएं 8 अगस्त को राज्य अल्पसंख्यक आयोग पहुंची और आयोग चेयरमैन तनवीर हैदर उस्मानी से शिकायत की। मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी पीडि़त महिलाओं को लेकर आयोग पहुंची थी। ससुर के साथ हलाला के बाद बच्चे को जन्म देने वाली सम्भल की महिला राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के सामने अपना दर्द बयां करते हुए रो पड़ी। जिस पर आयोग के चेयरमैन ने डीएम मुरादाबाद को एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।

बारिश और भूस्खलन और से बिगड़े केरल के हालात, नेवी ने अब तक 55 लोगों को निकाला सुरक्षित

केरल में भारी बारिश से भूस्खलन और बाढ़, 24 घंटे में 26 की मौत

Crime News inextlive from Crime News Desk