तिलक की पीली चिठ्ठी तो आ गई अब पता चलेगा कितनी हल्दी और उबटन होने हैं. पर इतना ही काफी नहीं. बन्ने बन्नी को तो सबसे खास और अलग दिखना होगा. हर छोटी से छोटी बात जो आप की सुन्दता को बढ़ाए उसका ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है.

सबसे ज़रूरी है कि आप खुश रहें. खुश रहने से आपके चेहरे पर नैचुरल गलो आएगा. ज़्यादा दौड़ भाग ना करें. शादी की सारी शॉपिंग कम से कम शादी के एक महीने पहले खत्म कर दें. धूप में बाहर निकलने से रंग दब सकता है.

थकान से बचिए क्योंकि ये आपके चेहरे को डल कर देगी. रिलेक्स करिए और अच्छी तरह से पूरी नींद लीजिए. रात में ज़्यादा देर तक फोन पर बात नहीं करिये. नींद पूरी नहीं होगी तो आंखों के नीचे डार्क सरक्ल्स हो जाएंगें और आपका चेहरा थका लगेगा.

ये ते वो ज़रूरी बाते हैं जिनका ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है. अगर आपने इन बातों का ध्यान नहीं रखा तो आपके किसी भी ब्यूटी ट्रीटमेंट से आपके चेहरे पर कोई फरक नहीं पड़ेगा.

पहले लोग पारलर नहीं जाते थे आज कल लोग पारलर में ही अपना सारा ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाते हैं. पहले के समय में बन्नी के रूप को निखारने के लिए घर में ही हल्दी, उबटन, तेल होता था.

हल्दी लगाओ रे, तेल चढ़ाओ रे बन्नी का गोरा बदन दमकाओ रेHaldi ceremony

बन्नी हमारी चांद का टुकड़ा, बन्नी हमारी चांद का टुकड़ा

मुखड़ा सजाओ रे, कंचन बनाओ रे, बन्नी का गोरा बदन दमकाओ रे

बन्नी की बहिंया फूलों की डाली, नाज़ुक नाज़ुक बन्नी हमारी

केसरिया हल्दी का उबटन लगाओ रे, बन्नी का गोरा बदन दमकाओ रे

जो तेल बन्नी को चढ़ाया जाता है वो पहले देवी के मंदिर में उनके पैरों में चढ़ाया जाता है और फिर पीली चिठ्ठी में जितने हल्दी, तेल लिखे होते हैं उतनी बार सुहागिनें और एक कुवारी लड़की बन्नी के वो तेल चढ़ाती है.

उसी तेल को नाइन उबटन में मिलाकर बन्नी के लगाती है जिससे बन्नी के सारे अनचाहे बाल निकल जाते हैं और डेड स्किन भी निकल जाती है. उबटन स्क्रब का काम करता है स्किन को टाइट करके बन्नी के बदन में चमक लाता है.

पहले जब वैक्सिंग नहीं होती थी तो उबटन ही वैक्सिंग का काम करता था. हल्दी ऐन्टीबाइटिक का काम करती है और बन्नी की स्किन को क्लीन करती है. शादी से एक दिन पहले ये सब काम खत्म होने के बाद बन्नी के मेहंदी लगाई जाती है और मेहंदी लगाते वक्त भी गीत गाए जाते हैं.  

Mehndi ceremonyमेहंदी राचन लगी हाथ में बनड़े के नाम की

आई शुभ घड़ी देखो म्हारे आंगन आज जी

मेहंदी रचेगी गहरी, प्यार गहरा होगा

लाल खुशहाल रंग संग तेरे होगा

मेहंदी राची सुरंगी बन्ना थारे नाम की

आई शुभ घड़ी देखो म्हारे आंगन आज जी

यही सब तैयारियां बन्ना भी करता है, आखिर वो भी तो बन्नी से कम नहीं लगना चाहता. इसी तरह से बन्नी बन्ने को शादी  के लिए तैयार किया जाता है. शादी वाले दिन बन्नी को अच्छे से लहंगे या साड़ी पहना कर ज़ेवरों और गजरे से सजाया जाता है और बन्ना भी खूब सजधज कर अपनी बन्नी को लेने बननी के घर आता है.

Story: Surabhi Yadav