-21 किमी की मसूरी हाफ मैराथन में कई स्टूडेंट्स ने किया पार्टिसिपेट

-क्रॉसकंट्री दौड़ प्रतियोगिता में प्रवीण सिंह तथा राधा विजेता रही

MUSSOORIE : मसूरी विंटरलाइन कार्निवल-ख्0क्ब् के अंतर्गत मसूरी स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित ख्क् किमी की मसूरी हाफ मैराथन घनानंद इंटर कॉलेज के हिमांशु शर्मा ने जीती। बालक वर्ग क्रॉसकंट्री दौड़ प्रतियोगिता सेंटलॉरेंस हाईस्कूल के प्रवीण सिंह तथा बालिका वर्ग में कु.राधा विजेता बनी।

कई स्कूल्स ने किया पार्टिसिपेट

गांधी चौक से शुरू हुई हाफ मैराथन किंक्रेग का पूरा चक्कर काटते हुए गांधी चौक में समाप्त हुई, जिसमें घनानंद इंटर कॉलेज के हिमांशु शर्मा विजेता बने। एमपीजी कॉलेज के गौरव रमोला दूसरे, घनानंद के नवराज शाही तीसरे व जगत पंवार चौथे तथा एसजीआरआर कॉलेज देहरादून के अंकित ठाकुर पांचवें स्थान पर रहे।

कृष्णा पांचवें स्थान पर रहे

बालक वर्ग की क्रॉसकंट्री दौड़ प्रतियोगिता में सेटलॉरेंस हाईस्कूल के प्रवीण सिंह पहले, कमल दूसरे, घनानंद के दिपुल तीसरे, सेंटलॉरेंस के रवि चौथे व कृष्णा गुनियाल पांचवें स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की क्रॉसकंट्री दौड़ प्रतियोगिता में सेंटलॉरेंस की राधा पहले, मसूरी की राधा शिंघल दूसरे, मसूरी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज की संगीता तीसरे, सेंटलॉरेंस की बबीता चौथे एवं मसूरी ग‌र्ल्स की हर्षा पांचवें स्थान पर रहीं। पालिकाध्यक्ष मनमोहनसिंह मल्ल, सभाषद बीरेंद्र पंवार, रामप्रसाद कवि, व्यापार संघ महामंत्री जावेद खान, अनुज तायल आदि ने खिलाडि़यों को पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर एमएसए अध्यक्ष बीएस नेगी, सचिव आसिफ सलमानी, रफीक अहमद आदि उपस्थित रहे।

स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

इस मौके पर राज्य एवं जिला स्तर पर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के लिए सेंटलॉरेंस की राधा, प्रवीण सिंह, बबिता, घनानंद के जगत पंवार एवं हॉकी में आरएनबी इंटर कॉलेज के प्रिंस शाही प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।