जिला अस्पताल में मरीज को बांटी जा रही दवाइयों में बड़ा खेल

सील बंद मल्टी विटामिन दवाइयां हो रही लीक

meerut@inext.co.in

MEERUT :  जिला अस्पताल में मल्टी विटामिन ड्रॉप्स की सील बंद शीशी से आधी दवाई गायब हो गई। अस्पताल की फार्मेसी में मरीजों को धड़ल्ले से दवाई बांट भी जा रही है। इन दवाइयों की कई भरी और खाली शीशियां कूडे़ में मिलने के बाद इस खेल का खुलासा हुआ। सील बंद दवाई की शीशी को लीक दिखाकर कर्मचारी मरीजों को यह दवाई दे रहे हैं। हालांकि अस्पताल प्रशासन की नाक के नीचे चल रहे इस खेल से जिम्मेदार पूरी तरह से अंजान हैं।

 

यह है मामला

जिला अस्पताल की फार्मेसी में गुरुवार को मरीजों को मल्टी विटामिन ड्राप्स की लीक हुई शीशियां दी जा रही थी। शीशी पूरी तरह से सील बंद थी। कुछ मरीजों ने शीशी खोलकर जांच की तो पता चला कि शीशी आधी खाली है जबकि दवाइयों के कई पैकेट भी यहां-वहां कूड़े में पड़े हुए थे। सील बंद शीशी के लीक होने पर कई मरीजों ने इस पर नाराजगी जाहिर की और हंगामा भी किया। यह दवाई बच्चों को मल्टी विटामिन की कमी को पूरा करने के लिए दी जाती है।

 

हमारे यहां सभी दवाइयां पूरी तरह से सुरक्षित हैं। दवाइयों के लीक होने का कोई मामला संज्ञान में नहीं हैं। अगर ऐसा हो रहा है तो मामले की जांच कराई जाएगी।

डॉ। पीके बंसल, एसआईसी, जिला अस्पताल

 

बंद शीशी से भी दवाई गायब है। डोज पूरी करने के लिए कर्मचारी दो शीशी दे रहे हैं।

आस मोहम्मद

 

दवाइयों की स्थिति बेहद खराब है। अस्पताल में दवाइयां घटिया क्वालिटी की है।

बादल मलिक

 

बंद शीशी से दवाई लीक कैसे हो सकती है। हमने खुद सील चेक की यह बंद थी।

हाफिज अहमद