ये है Lunala

अब आप सोच रहे होंगे कि ये Lunala क्या है। दरअसल आपके नाखूनों का वह निचला हिस्सा जो अपेक्षाकृत ज्यादा सफेद होता है और कुछ-कुछ आधे चांद की आकृति सा होता है। ये आपके पूरे नाखून का सबसे अहम हिस्सा होता है। अंग्रेजी में इसे ही Lunala कहते हैं। ये आपके नाखून पर महज एक डिजाइन नहीं है। बल्कि ये डिजाइन आपके स्वास्थ्य को लेकर बहुत सारे राज खोलती है।

कौन से हैं वो अहम राज

इसको किसी के भी स्वास्थ्य को मापने का बैरोमीटर माना जाता है। ऐसा है चीन के एक परंपरागत स्वास्थ्य समुदाय का। इनका मानना है कि इस Lunala की स्थिति आपके स्वास्थ्य का सूचक है। आपका स्वास्थ्य जब सही नहीं होता है, तो ये Lunala आपके नाखून से लगभग गायब ही हो जाता है। इसके अलावा अगर आपके नाखून पर ये Lunala पुरानी ही अवस्था में पूरी तरह से है तो इसका मतलब ये है कि आप पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

आपके नाखूनों पर बनी ये आकृति कुछ ऐसे खोलती है आपके स्‍वास्‍थ्‍य का राज

ऐसे में सूचक है सामान्य का

इसके अलावा आपकी दस उंगलियों में से अगर 8 उंगली का नाखून दूधिया सफेद रंग का है, तो इसका मतलब ये है आपका स्वास्थ्य बहुत बेहतर है। कुल मिलाकर ऐसी अवस्था में आपको चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

ऐसा होना है चिंताजनक

आपकी उंगली के नाखून पर अगर ये Lunala गायब होते जा रहे हैं, या सिर्फ अंगूठे की ही नाखून पर Lunala बचे हैं और किसी पर नहीं हैं तो इसका मतलब ये है कि आप जल्द ही बीमार पड़ने वाले हैं।

आपके नाखूनों पर बनी ये आकृति कुछ ऐसे खोलती है आपके स्‍वास्‍थ्‍य का राज

ऐसा मानना है विशेषज्ञों का

इनको लेकर मेडिकल एक्सपर्ट्स का ऐसा मानना है कि आपके नाखून पर बने ये आधे चांद आपसे जुड़े कई रोगों व बातों का खुलासा करते हैं। सिर्फ यही नहीं ये आपके शरीर में आयरन की कमी के बारे में भी बताते हैं। इसके अलावा थायरायड, पॉसिबल बी-12 के बारे में भी आपको चेताते हैं। अब आपको करना सिर्फ ये है कि अपने नाखूनों के इन Lunala पर नजरें टिकाए रहें। क्या पता कब, ये किस बात का इशारा कर दें।

Interesting Newsinextlive fromInteresting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk