04

स्कूलों में शुरू हो चुकी है को-एजुकेशन

250

छात्र बढ़ चुके हैं नई व्यवस्था के चलते

02

साल के अंदर ही स्कूलों ने पकड़ा है ये रास्ता

100

साल पूरे कर चुका है व्यवस्था बदलने वाला सीएवी कॉलेज

सालों से चल रहे ब्वॉयज स्कूलों को स्कूल मैनेजमेंट ने किया को-एजुकेशन

prakashmani.tripathi@inext.co.in

ALLAHABAD: छात्र संख्या के चलते विद्यालय के अस्तित्व पर ही संकट के बादल मंडराने लगे तो नई पहल कर दी गयी है। यह पहल है ब्वॉयज स्कूलों को को-एड स्कूल में कन्वर्ट करने की। दो साल के भीतर चार स्कूलों ने इस दिशा में कदम बढ़ा दिया है। शुरुआती रिस्पांस अच्छा है तो उम्मीद बंधी है कि यहां का माहौल भी सुधरेगा और पढ़ाई भी बेहतर होगी। वैसे ऑफिशियली यही कहा जा रहा है कि छात्राओं को भी बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए यह कदम बढ़ाया गया है।

छात्राओं के लिए सेपरेट स्कूल कम

प्राइवेट स्कूल के रूप में सीबीएसई से एफीलिएटेड हों या फिर सेमी अथवा फुल गवर्नमेंट स्कूल के रूप में यूपी बोर्ड से एफीलिएटेड अथवा सीआईएसईसी से एफीलिएटेड शहर में सिर्फ छात्राओं के लिए स्कूलों की संख्या बेहद लिमिटेड है। यूपी बोर्ड के चुनिन्दा स्कूल ही को-एड सिस्टम से चलते हैं। ब्वॉयज स्कूल की संख्या ज्यादा होने के साथ यहां रजिस्टर्ड होने वाले छात्र संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। इससे स्कूल के अस्तित्व पर ही संकट आ खड़ा हुआ था। इसका विकल्प को-एड स्कूल के रूप में खोजा गया है। अभी इस सिस्टम को एडॉप्ट करने वाले ज्यादातर विद्यालयों में प्राइवेट मैनेजमेंट प्रभाव में है तो उसने चेंज का फैसला ले लिया।

परिवर्तन की इबारत लिख रहे स्कूल

भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज

2016-17

में को-एजुकेशन का शुभारंभ हुआ

785

भी को-एड से पहले छात्र संख्या

845

हो गयी व्यवस्था परिवर्तन के बाद छात्र संख्या

सीएवी इंटर कॉलेज

2018-19

में लागू किया को एजूकेशन सिस्टम

500

थी कुल छात्र संख्या पिछले सत्र में

700

छात्र नामांकित हो चुके हैं को-एड के बाद

इलाहाबाद इंटर कॉलेज

स्कूल दो पालियों में चलता है

पहली पाली में ग‌र्ल्स व दूसरी पाली में ब्वॉयज स्कूल

केसर विद्यापीठ

मीरगंज से रेडलाइट एरिया हटने के बाद इस स्कूल को को-एजुकेशन कर दिया गया है

छात्राओं को भी बेहतर शिक्षा की सुविधा देने के लिए स्कूल को को-एजुकेशन किया गया है। इसके कारण छात्र संख्या भी स्कूल में बढ़ी है।

-योगेन्द्र त्रिपाठी

प्रिंसिपल, भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कालेज

छात्राओं को शिक्षा के लिए स्कूलों का विकल्प देने के लिए स्कूल में को-एजूकेशन व्यवस्था लागू की गई है। ये व्यवस्था स्कूल में सत्र 2018-19 से लागू हो रही है।

-केके प्रसाद

वाइस प्रिंसिपल, सीएवी इंटर कॉलेज