pranay.priyambad@inext.co.in

PATNA (7 Dec): प्रशासन के अफसरों ने सरकार के इशारे पर मुझे हराने का काम किया। ये बातें आई नेक्स्ट से लवली आनंद ने कही। उन्होंने कहा कि इवीएम से जब तक वोटिंग होती रहेगी यही होगा। जिस अमेरिका ने इवीएम का आविष्कार किया वहां भी इवीएम पर पाबंदी लगा दी गई है। साइबर क्राइम क्या है। एकाउंट से जैसे पैसे उड़ा लिए जा रहे हैं उसी तरह वोट भी उड़ा लिए गए। आरोप लगाते हुए लवली आनंद ने कहा कि प्रशांत किशोर इसी के मास्टर माइंड तो नहीं? नहीं तो क्या वजह है कि पार्टी के किसी नेता से ज्यादा तरजीह उन्हें दिया जा रहा है। इतने प्रशासनिक फेरबदल क्यों? ये भी सवाल है। सत्ता पक्ष की आधी जीत ही हुई है। आधी जीत मैनेज है। इसमें शिवहर भी एक है। चुनाव में कई तरह की गड़बडि़यां हुईं। एक ही बूथ पर 87भ् वोट और बाकी सब को जीरो-जीरो कैसे हो गया। हमने रिकाउंटिंग के लिए लिखित रूप से दिया था, लेकिन नहीं किया गया। मेरा क्भ् हजार वोट इधर से उधर किया गया है। मुझे न्यायालय पर भरोसा है। मुझे जरूर न्याय मिलेगा और बिहार चुनाव में हुई बड़ी हेराफेरी का पर्दाफाश हो सकेगा।

हाई कोर्ट में दायर की याचिका

ब्म्क् वोट से हारने वाली हम की नेता लवली ने सोमवार को पटना हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर कर दी। शिवहर विधानसा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाली लवली आनंद जदयू के प्रत्याशी सर्फुद्दीन से महज ब् सौ वोटों से विधान सभा चुनाव हार गई थीं। उनके अधिवक्ता एसबीके मंगलम ने बताया कि विधान सभा चुनाव में कई तरह की धांधली हुई। जदयू नेता के घर के सामने बूथ संया म्म् और म्7 था, जिसे हटाया जाना चाहिए था। वहां हजार-हजार वोटर थे। वहां जदयू के प्रत्याशी के पक्ष में 890 एवं 8म्भ् वोट मिले, जबकि वोट के इतने प्रतिशत होने पर अवैध घोषित करने का प्रावधान है। अन्य मतदान केन्द्र संया भ्0 एवं भ्क् पर चार घंटे विलंब से मतदान हुआ। यहां से वोटरों को मारपीट कर ागा दिया गया। स्थानीय प्रशासन के लोगों ने घर में घुसकर पलिक के साथ मारपीट की। कई और भी धांधली का आरोप लगाया गया है।