LUCKNOW:

बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय स्कूलों की हाफ इयरली एग्जाम सिर पर हैं, लेकिन एग्जाम की स्कीम का अभी तक कहीं कोई अता पता नहीं। जिला स्तर पर एग्जाम की स्कीम जारी की जाती है। विभाग ने अभी तक एग्जाम स्कीम तैयार नहीं कराई है। जबकि एग्जाम 26 अक्टूबर से संचालित कराने के आदेश हैं। शासन ने परिषदीय स्कूलों की हाफ इयरली एग्जाम 26 अक्टूबर से 2 नवंबर तक संचालित करने का निर्देश दिया है। जिले में 1367 प्राथमिक और 472 जूनियर स्कूल हैं। क्लास एक से आठ तक के करीब दो लाख से ज्यादा बच्चों का हाफ इयरली एग्जाम होना हैं। लेकिन अभी तक एग्जाम स्कीम का कुछ अता पता नहीं है। एग्जाम दो पालियों में होगा और जिले के बेसिक शिक्षा कार्यालय को तैयार करनी है। एग्जाम स्कीम को अंतिम रूम देने के लिए अभी तक बैठक आयोजित नहीं की गई है। बच्चों को पहले ही एग्जाम स्कीम की जानकारी उपलब्ध करा दी जाती तो वे अपना रीविजन अच्छी तरह से कर सकते हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ। अमर कांत सिंह ने बताया कि दो दिनों के अंदर स्कीम जारी कर स्कूलों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। हालांकि विभाग का दावा है कि पर्चे तैयार कर लिए गए हैं। स्कीम जारी करने के साथ ही खंड शिक्षा अधिकारियों को पर्चे उपलब्ध करा दिए जाएंगे। शासन के साफ निर्देश हैं कि सभी बच्चों को पर्चे उपलब्ध कराए जाएं। किसी भी सूरत में ब्लैकबोर्ड पर प्रश्न न लिखवाएं। वहीं सभी स्कूलों को उत्तर पुस्तिकाएं क्रय करने का निर्देश जारी कर दिया गया है।